‘अब मैं पूरी हो गई हूं...दुल्हन बनी Madhu Mantena-Ira Trivedi के लुक ने जीता फैंस का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अब मैं पूरी हो गई हूं…दुल्हन बनी Madhu Mantena-Ira Trivedi के लुक ने जीता फैंस का दिल

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी शादी के बंधन में बंध चुके है। वही शादी कस बाद इस नए

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी शादी के बंधन में बंध चुके है। वही शादी कस बाद इस नए नवेले जोड़े ने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के लिए एक ग्रैंड पार्टी रिसेप्शन के रूप में आर्गनाइज्ड की। ये पार्टी मुंबई में शानदार तरिके से रखी गई थी। जिसमे बॉलीवुड, टीवी और यूट्यूब जगत से सितारों ने आकर चार चाँद लगाए। 
1686554149 345123545 1206635723357108 3599934278222463410 n
बता दे इस नए नवेले जोड़े मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी ने अपने वेडिंग रिसेप्शन को शाम के समय रखा जिसमे उनके ख़ास लोग पहुंचे। ऐसे में इनकी इस पार्टी को इनके परिजनों और निजी लोगो ने इस पार्टी को सक्सेसफुल बनाया।
1686554203 343474465 1426434628175486 6043794139435658870 n
वही अब सोशल मीडिया पर कपल की शादी से जुड़ी तस्वीरें वायरल होती नजर आ रही है, सामने आई तस्वीरो में दोनों को एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे ये मधु मंटेना की दूसरी शादी है वही इससे पहले मधु मंटेना के पति मशहूर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता थे।

अब एक्ट्रेस को अपनी जिंदगी में दूसरा मौका मिला है जहा दोनो ने अपने खास पल को बेहद ख़ास बनाया। दोनों ने पूरे रीती-रिवाजों से सात फेरे लिए और कैप्शन में लिखा- ‘अब मैं पूरी हो गई हूं’। वही एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक लोगों को बेहद पसंद आया। वही दूसरी तरफ  मंटेना ने ऑफ वाइट कुर्ता और धोती पहनकर महफिल लूट ली।
1686554229 343953141 543946861234165 3891887999567867561 n
सामने आई इन तस्वीरों में साफ़ तौर से देखा जा सकता है कि पहली फोटो में दोनों एक दूसरे का हाथ पकडे हुए एक-दूसरे में खोये नजर आ रहे है। वही दूसरी तरफ सामने आई फोटो इनकी वरमाला की है जिसमे मधु अपनी दुल्हनिया के हाथों पर किस भी करते देखे जा सकते हैं।
1686554239 352576529 632111041913705 4456576308784033102 n
इस रिसेप्शन को ख़ास बनाने के लिए भी बॉलीवुड सितारों का मेला सजा देखा गया। ऋतिक रोशन, राजकुमार राव समेत कई स्टार्स कपल की खुशी में शामिल होते नजर आए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।