PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति संग सेल्फी लेते दिखें R Madhavan, फोटोज शेयर कर लिखा स्पेशल नोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति संग सेल्फी लेते दिखें R Madhavan, फोटोज शेयर कर लिखा स्पेशल नोट

साउथ फिल्म स्टार आर माधवन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन

हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर आर माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आर माधवन अपने चाहने वालों से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं और उनके साथ अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर भारत और फ्रांस संबंधों के लिए रखी गई द्विपक्षीय वार्ता के लिए पेरिस में रखे गए बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
1689504506 353489940 277489008002198 1671173155466593931 n
दरअसल, इस इवेंट के लिए पीएम मोदी भी इन दिनों पेरिस में मौजूद हैं। ऐसे में इस इवेंट में एक्टर ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं। इन तस्वीरों में फिल्म स्टार डिनर के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के अलावा ग्रैमी पुरस्कार विनर म्यूजिशियन रिकी केज के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाते दिखें।
1689504484 359750560 18378765829022218 3911665986699684887 n
बैस्टिल दिवस समारोह से आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिनमें वो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फोटो क्लिक कराते दिखाई दे रहे हैं। आर माधवन ने इवेंट में बिताए इन खूबसूरत पलों को अब फैंस के साथ कई तस्वीरों के जरिए साझा किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फिल्म स्टार ने एक लंबा सा कैप्शन भी दिया है।
1689504514 360168801 18378684970022218 3230736743126135838 n
इन शानदार फोटोज को शेयर करते हुए रहना है तेरे दिल में एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ’14 जुलाई 2023 को पेरिस में बैस्टिल दिवस इवेंट के दौरान भारत-फ्रांस संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के लिए अच्छा करने का दोनों नेताओं में जो जुनून और दृढ-निश्चय था वो देखने लायक था। मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा हमारे माननीय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित किया गया ये डिनर देखकर शॉक्ड था। इन दोनों महान मित्र देशों के भविष्य के लिए दोनों नेताओं ने अपने दृष्टिकोण का उत्साहपूर्वक वर्णन किया। इस दौरान पूरे माहौल में पॉजिटिविटी और आपसी सम्मान से भरा हुआ जोश था।’

एक्टर ने आगे लिखा, “राष्ट्रपति मैक्रॉन ने उत्सुकता से हमारे साथ एक सेल्फी ली, जबकि हमारे माननीय प्रधान मंत्री बहुत शालीनता और मधुरता से इसका हिस्सा बनने के लिए खड़े हुए.. ये एक ऐसा क्षण था जो उस तस्वीर की विशिष्टता और प्रभाव दोनों के लिए मेरे दिमाग में हमेशा अंकित रहेगा। अनुग्रह और विनम्रता पर अविश्वसनीय सबक के लिए राष्ट्रपति मैक्रॉन और मोदी जी को धन्यवाद। फ्रांस और भारत हमेशा एक साथ समृद्ध रहें।”
1689504476 360157287 18378765808022218 2252718934193354263 n
आर माधवन ने इसके अलावा कैप्शन में लिखा, “14 जुलाई 2023 को श्री नांबी नारायणन द्वारा SEP फ्रांस की मदद से निर्मित अमोघ विकास इंजन के साथ चंद्रयान 3 का एक और शानदार और सफल प्रक्षेपण भी हुआ। उनके महत्वपूर्ण और अविश्वसनीय मिशन की सफलता के लिए भी मैं प्रार्थना करता हूं।” आर माधवन और पीएम मोदी ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।