बिग बी की फिल्म से किया था डेब्यू, तलाक के बाद बेटी संग जीवन बिता रही 'हीरामंडी' की ये एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बी की फिल्म से किया था डेब्यू, तलाक के बाद बेटी संग जीवन बिता रही ‘हीरामंडी’ की ये एक्ट्रेस

Snapinsta.app4581372228638330290473915940052405240465231n1080

बॉलीवुड में आपने अभी तक कई ऐसे सितारे देखे होंगे, जिन्होंने टीवी की दुनिया से निकलकर बड़े पर्दे पर कदम रखा और खूब नाम भी कमाया।

Snapinsta.app4583150404943627267223711303950026126000065n1080

लेकिन आज हम आपको उस हसीना से रूबरू करवाएंगे। जिनका एक्टिंग करियर अमिताभ बच्चन की फिल्म से शुरू हुआ और आगे चलकर वो टीवी की स्टार एक्ट्रेस बनी।

Snapinsta.app4619749878353207521389958257117156382206706n1080

इतना ही नहीं संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में भी इन्होंने अपने किरदार से लोगों के दिलों पर खास छाप छोड़ी।

Snapinsta.app46212444019844248520170537154975352312010639n1080

दरअसल हम बात कर रहे हैं ग्लैमरस वर्ल्ड की खूबसूरत एक्ट्रेस संजीदा शेख की। जिन्हें आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में बेहद शानदार किरदार में देखा गया था।

Snapinsta.app46222055414994954007551174141937312907318239n1080

एक्ट्रेस आज 20 दिसंबर को अपना 40वां बर्थडे मना रही है। ऐसे में हम आपको उनकी लाइफ के कई अनसुने फेक्ट्स बता रहे हैं।

Snapinsta.app46197307915295638776802906232948307775287033n1080

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि संजीदा शेख ने अपना एक्टिंग करियर महज 19 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर ‘बागबान’ से शुरू किया था।

Snapinsta.app4501731233586689839177335991137317759462156n1080

वहीं इसके बाद एक्ट्रेस ने तमिल फिल्म की, लेकिन असली पहचान उनको टीवी शो ‘क्या होगा निम्मो का’ से मिली थी।

Snapinsta.app45017842828409563794031865891018874714339828n1080

इसके बाद एक्ट्रेस ‘क्या दिल में है’ नजर आई और टीवी पर छा गई। इस शो के बाद संजीदा ने कई हिट टीवी सीरियल्स में काम किया और खुद को टीवी की टॉप स्टार बनाया।

Snapinsta.app45008180810388932710939598013208731882996647n1080

वहीं ‘क्या दिल में है’ के सेट पर एक्ट्रेस की मुलाकात एक्टर आमिर अली से हुई थी। जहां दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा। फिर दोनों ने साल 2012 में शादी भी कर ली।

Snapinsta.app43660124495930560563974443900700483475742n1080

लेकिन 9 साल के रिश्ते के बाद दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा। इसी बीच एक्ट्रेस सरोगेसी के जरिए एक बच्ची की मां भी बनी। लेकिन दोनों का रिश्ता सुधर नहीं पाया।

Snapinsta.app43633961210909834786600351656490665126039389n1080

फिर संजीदा ने साल 2021 में आमिर अली से तलाक ले लिया और दोनों अलग हो गए। वहीं पति से अलग होने के बाद एक्ट्रेस अपनी बेटी संग रहने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।