Maanvi Gagroo ने दिखाई अपनी हल्दी और मेंहदी की तस्वीरें, एक्ट्रेस के सिंपल लुक पर अटकी सबकी निगाहें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maanvi Gagroo ने दिखाई अपनी हल्दी और मेंहदी की तस्वीरें, एक्ट्रेस के सिंपल लुक पर अटकी सबकी निगाहें

टीवी एक्ट्रेस मानवी गगरू ने हाल ही में गुपचुप तरीके से शादी कर ली और अपनी शादी की

फेमस एक्ट्रेस मानवी गगरू ने 23 फरवरी 2023 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुमार वरुण संग इंटीमेट वेडिंग की। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करके फैंस को अपनी शादी का जानकारी दी थी। एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर शादी और प्री-वेडिंग रस्मों की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। 
1678012714 332536626 147883961471390 2546084426881195888 n
मानवी गगरू ने सोशल मीडिया पर अपनी मेंहदी और हल्दी की फोटोज देख लोग वाह-वाह कर रहे हैं. लोग उन्हें जमकर शादी की बधाई दे रहे हैं। हालांकि मानवी और उनके पति कुमार वरुण की तस्वीरों से ज्यादा उनकी पोस्ट के कैप्शन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और एक्ट्रेस की हल्दी और मेंहदी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
1678012731 332973519 1596897557494681 4030591009287120613 n
मानवी ने इंस्टाग्राम पर हल्दी और मेंहदी की तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें उन्होंने एक सिंपल लुक चुना था और मस्टर्ड येलो कलर का शरारा सेट पहना था, जिसमें जटिल कढ़ाई और मोतियों का काम हुआ था। कौड़ी हेयर एक्सेसरी, स्टेटमेंट गोल्ड इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ मानवी काफी खूबसूरत लग रही हैं।
1678012742 333745503 1241615533397924 3176935846928702923 n
वहीं, दूसरी तरफ दूल्हे कुमार एक मैचिंग रंग के प्रिंटेड कुर्ता-पायजामा सेट में डैपर लग रहे थे। तस्वीरों में कपल के ऊपर फूलों की बारिश होती नजर आ रही है। तस्वीरों में मानवी और कुमार वरुण मस्तीभरे अंदाज में पोज देते दिख रेह हैं। हर एक फोटो में दोनों के चेहरे की मुस्कान उनकी खुशी बयां कर रही है।

मानवी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक हल्दी शरीर एक हल्दी मन है।” हल्दी की तस्वीरों पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। फैंस के साथ-साथ मानवी और कुमार वरुण के सेलेब्स फ्रेंड्स भी उनकी शानदार तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। खासतौर पर यूजर्स दोनों को बधाई देते दिख रहे हैं।
1678012955 c3f02373 4b4a 4906 b1c0 0201025b4b94
अपनी शादी में मानवी सिंदूर-लाल रंग की चिकनकारी साड़ी में एक मैचिंग फुल-स्लीव ब्लाउज और घूंघट के साथ सजी थीं। कुमार ने सफेद कलर की शेरवानी पहनी थी और दोनों शादी में काफी खूबसूरत लग रहे थे और वाकई, ये जोड़ी स्वर्ग में बनी जोड़ी की तरह लग रही थी। इनकी शादी में बस दोनों फैमली और कुछ क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।