‘फॉर मोर शॉट्स प्लीज’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ फेम एक्ट्रेस मानवी गगरू के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। आज वो दिन आ ही गया जिसका उनके फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे। आज फाइनली एक्ट्रेस शादी के बंधन में बांध गई हैं। अब उनकी वेडिंग फोटोज भी सामने आ गई हैं। खुद एक्ट्रेस ने अपने शादी का ऐलान किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस खास दिन की कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर कर दी।
आज 23 फरवरी को मानवी गगरू ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में अपने बॉयफ्रेंड और स्टैंड-अप कॉमेडियन कुमार वरुण संग सात फेरे लिए है। आपको बता दें, मानवी ने वरुण के साथ एक बेहद ही प्राइवेट तरीके से शादी की है। वहीं, अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक प्यार भरा नोट भी लिखा।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में, आज, 23- 02 -2023 की इस पलिंड्रोम-ईश तारीख पर, हमने इसे हर तरह से ऑफिशियल कर दिया है। आपने हमारी इंडिविजुअल जर्नी में हमें प्यार और सपोर्ट दिया है, प्लीज हमारी साथ में इस जर्नी में हमपर आशीर्वाद बनाए रखें।’
वहीं, बात अगर वेडिंग फोटोज की करें, अपनी शादी में मानवी सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। अपने बाल को खुला रखकर, सिंपल सा मेकअप कर उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया है। इस दौरान एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज़ देखने को मिला।
वहीं, एक्ट्रेस के पति वरुण इस दौरान क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आए और इस नए कपल की खुशी उनके चेहरों पर साफ नज़र आ रही थी। आपको बता दें, वैलेंटाइन डे के मौके पर मानवी ने एक तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते का ऐलान किया था।