Anusha Dandekar की ओवरी में निकले लंप, सर्जरी के बाद एक्ट्रेस ने लड़कियों को दी खास सलाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anusha Dandekar की ओवरी में निकले लंप, सर्जरी के बाद एक्ट्रेस ने लड़कियों को दी खास सलाह

इस वक़्त अनुषा दांडेकर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी

पॉपुलर एक्ट्रेस और वीडियो जॉकी अनुषा दांडेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने अकाउंट से अपना हेल्थ अपडेट दिया है। इस वक़्त अनुषा दांडेकर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी सर्जरी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। 
1686641411 317867248 193357463216907 6821729072832277231 n
दरअसल, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई है। आपको बता दें, अनुषा दांडेकर की ओवरी में लंप हो गया था, जिसे अब निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया है कि डॉक्टरों को कई और लंप भी मिले हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाकी लड़कियों को भी एक खास सलाह दी है। 
1686641426 333941659 982174372770798 1316699043560547742 n
अनुषा दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर कर लिखा, “मैं सिर्फ हेलो कहने आई हूं। कहानी: हाल ही में, मैंने मेरी ओवरी में लंप की सर्जरी करवाई है। ये काफी गंभीर था। लेकिन मैं सच में भाग्यशाली हूं कि सब कुछ ठीक था… कुछ और गांठें मिलीं जब वे वहां थे, फिर से सुपर लकी सब कुछ अब बहुत अच्छा है…”

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “बस उन सभी लड़कियों को बताना चाहता हूं जो इसे पढ़ रही हैं, आप साल में एक बार अपने गाइनेकोलॉजिस्ट से ज़रूर मिले और अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करें, मैं ऐसा तब से कर रही हूं जब मैं 17 साल की थी और इस तरह मैं बहुत आभारी हो सकती हूं कि मैं आज अच्छी तरह से ठीक हो रही हूं।”

1686641442 347318128 832054735253230 2547913360954370745 n
इसके बाद अनुषा दांडेकर ने डॉक्टर्स का भी आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि उन्हें अभी पूरी तरह से ठीक होने में कुछ समय लगेगा। अब उनके इस पोस्ट पर कई लोगों ने रियेक्ट किया है और अपना प्यार और चिंता भी जताई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।