जयवीर को हुआ प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जयवीर को हुआ प्यार

NULL

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता हुसैन कुवजरेवाला लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं वह भी झूठ से। झूठ तो झूठ ही होता है चाहे वह छोटा हो या फिर बड़ा।

Hussain kuwarejwala

लेकिन तब क्या हो जब आप झूठ के जाल में ही फंस जाएं और आंशिक रूप से बनावटी दुनिया में रहना शुरू कर दें? ऐसा ही कुछ हाल है जयवीर का। बता दें कि जयबीर सोनी सब के नये शो सजन रे फिर झूठ मत बोलो के मुख्य कलाकार हैं। उनका यह शो कल यानी मंगलवार से शरु हो रहा है।

h

जिसमें आपको झूठ, मजाक मस्ती और रोमांस देखने को मिलेगा। फिलहाल जयवीर के इस प्यार और झूठ को देखने के लिए दर्शकों को शो का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।