विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया स्टारर सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ जल्द ही पहले सीजन की तरह अपने दूसरे सीजन के साथ लोगो का दिल चुराने आने को तैयार हैं जिसके लिए बीती रात इसकी स्क्रीनिंग पार्टी भी रखी गई। जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। आज मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें पूरी स्टारकास्ट काफी स्टाइलिश लुक में दिखी।
‘लस्ट स्टोरीज 2’ स्क्रीनिंग में तमन्ना भाटिया अपने लव ऑफ लाइफ यानि एक्टर विजय वर्मा के साथ हाथ में हाथ डालकर पहुंचीं दोनों की जोड़ी के साथ-साथ दोनों की केमिस्ट्री भी बेहद ही लाजवाब लग रही थी।
इस दौरान दोनों पैपराजी को पोज देते हुए एक-दूसरे में खोए हुए नजर आए ,दोनों स्क्रीनिंग में ट्विनिंग करते हुए भी दिखाई दिए। जैसे ही दोनों ने एंट्री ली के तभी ही सभी पैपराजी ने उन्हें एक दूसरे के नाम से भी चिढ़ाना शुरू कर दिया और दोनों ने भी इस दौरान मुस्कान के साथ पोज़ दिए।
वहीं तमन्ना भाटिया तस्वीरों में काफी ग्लैमरस लुक में दिखीं. उन्होंने व्हाइट औऱ ब्लैक कॉम्बिनेशन की शर्ट स्टाइल शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। एक्ट्रेस का ये लुक इतना खूबसूरत और अट्रक्टिंग था कि कोई उनपर से अपनी नज़र ही नहीं हटा पा रहा था तो फिर उनके लव लाइफ विजय कैसे उनसे अपनी नज़रे हटा पाते।
अब बात करे फिल्म की दूसरी फीमेल लीड यानि मृणाल ठाकुर कि तो वह भी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं थी। जो पिंक गाउन में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। इस ड्रेस में उनका हॉट क्लीवेज साफ़ दिखाई दिया साथ ही हाई टाइट बन में तो मृणाल सबके दिलो पर छुर्रियाँ चलाती नज़र आ रही थी।
एक्ट्रेस कोंकणा सेन इस दौरान जंपसूट में काफी गॉर्जियस लग रही थीं। एक्ट्रेस ने पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए। आपको बता दें कि कोंकणा इस शॉर्ट की डायरेक्टर लिस्ट में शुमार हैं।
इसके अलावा स्क्रीनिंग में हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता भी गोल्डन साड़ी में कहर ढहाती हुई नजर आईं। ऊपर हेयर, मिनिमल मेकअप और उनकी वो स्माइल सबको उनका दीवाना बना रही थी।
इसके अलावा सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस महिमा मकवाना भी काफी स्टालिश लुक में स्क्रीनिंग पर पहुंचीं थी। डेनिम जींस और ब्लैक टॉप में महिमा काफी जच रही थी।
नेहा धूपिया स्क्रीनिंग में अपने पति और एक्टर अंगद बेदी के साथ पहुंची थीं। ये कपल भी ब्लैक आउटफिट में काफी कमाल लग रहा था, जो खुद भी इस फिल्म में मृणाल ठाकुर के ऑपोसिट नज़र आने वाले हैं।