बॉलीवुड की इन 4 खूबसूरत अभिनेत्रियों पर साफ झलका ब्रेकअप का दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की इन 4 खूबसूरत अभिनेत्रियों पर साफ झलका ब्रेकअप का दर्द

बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या टीवी जगत आए दिन प्यार, ब्रेकअप और अफेयर की खबरें आती रहती है साथ

बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या टीवी जगत आए दिन प्यार, ब्रेकअप और अफेयर की खबरें आती रहती है साथ ही आए दिन नई – नई जोड़ियां देखने को भी मिलती है। इनमें से कुछ ऐसी जोड़ियां होती है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है और जो बहुत ज्यादा सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। परंतु किसी कारणवश इनके बीच ब्रेकअप हो जाता है। आज हम आपको बताने वाले हैं 4 ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जिन पर ब्रेकअप का दर्द साफ झलका था।

1. जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट टीवी जगत की खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्री होने के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री में से एक मानी जाती है। जेनिफर विंगेट ने 2013 में सीरियल वो सरस्वतीचंद्र में कुमुद का किरदार निभाकर अपनी पहचान बना ली थी। इसके बाद उन्होंने बहुत से सुपरहिट सीरियलों में काम किया। बता दें कि जेनिफर विंगेट ने 2012 में अपने दोस्त और ”दिल मिल गए” सीरियल के सह कलाकार करन सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी।

2b541eae2c3b56b2a2e09afc37b35c38

 

जेनिफर विंगेट इस शादी से बहुत खुश थी और इनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान रहती थी। परंतु नवंबर 2014 में शादी टूट जाने के बाद इनके चेहरे से मुस्कान जैसे गायब हो गई। इस वक्त जेनिफर विंगेट बेपनाह सीरियल में जोया के किरदार में नजर आ रही है।

Master 4

2. अंकिता लोखंडे

पवित्र रिश्ता सीरियल में अर्चना के किरदार से पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री है। सीरियल में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत साथ में नजर आए थे। जब तक अंकिता लोखंडे का रिश्ता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रहा तब तक इनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहती थी।

anku 5a9a3b92a1005

परंतु सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप हो जाने के बाद अंकिता लोखंडे के चेहरे पर ब्रेकअप का दर्द साफ दिखाई दे रहा था। यहां तक कि इनका करियर भी खराब होने की कगार पर आ गया था।

B0EV0GoIAAAc19P

3. कैटरीना कैफ

बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हैंडसम और स्टाइलिश अभिनेता रणबीर कपूर के लिए अपने पहले बॉयफ्रेंड सलमान खान से रिश्ता तोड़ लिया था।

katrina kaif is sad because of rekha2 55df67274ff14

 

परंतु बाद में रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ से ब्रेकअप कर लिया। उसके बाद कैटरीना कैफ काफी उदास रहने लगी और उनके चेहरे से मुस्कान जैसे गायब हो गई।

Katrina Kaif 11

4. दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम अभिनेता रणबीर कपूर ने ना केवल कैटरीना कैफ का बल्कि दीपिका पादुकोण का भी दिल तोड़ा है। बता दें कि रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ से पहले दीपिका पादुकोण को डेट किया था।

deepika padukone hot photo viral on social media 1

2010 में इनके ब्रेकअप की खबरें मीडिया पर काफी छाई हुई थी। इसके बाद दीपिका पादुकोण की मुस्कुराहट बहुत फीकी पड़ गई थी। परंतु अब दीपिका पादुकोण अपनी जिंदगी में बहुत खुश है।

skynews deepika padukone bollywood 4163283

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।