टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में- क्या पाखी बनने वाली है बहुरानी से नौकरानी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में- क्या पाखी बनने वाली है बहुरानी से नौकरानी?

टीवी सीरियल गम है किसी के प्यार में, इस शो में अब वो समय आने वाला है जब

टीवी सीरियल गम है किसी के प्यार में, इस शो में अब वो समय आने वाला है जब दो बछड़े हुए प्यार एक होने वाले है। वो बिछड़ने वाला जोड़ा कोई और नहीं बल्कि शो के साई और विराट है। विराट और साई सालो बाद एक दूसरे से प्यार का इज़हार करने वाले है,जिसके  लिए भवानी उर्फ़ काकू भी दोनों का साथ दे रही है। बता दे, काकू अब जान चुकी है कि विराट सई के बिना नहीं रह सकता, ऐसे में विराट के परिवार वाले साई को उसका हक वापस लौटने को तैयार हो चुके है।  
1676800495 gum hai kisi ke pyaar me tv serial
जल्द ही विराट सई को अपनी पत्नी के तौर पर च्वहाण हाउस में ले जाएगा। यहां पर विराट और सई एक नई जिंदगी का आगाज करेंगे। वहीं पाखी घर की बहूरानी से नौकरानी बन जाएगी। ऐसा हम नहीं बल्कि इस बात का सबूत तो सीरियल तेरी मेरी डोरियां का प्रोमो है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां के प्रोमो में सई और विराट ऐलान करते नजर आ रहे हैं कि अंगद और साहिबा की शादी में शामिल होंगे। प्रोमो में सई बता रही है कि उसने साहिबा की शादी में जाने की पूरी तैयारी कर ली है। 
1676800533 968715 sai and virat
सोशल मीडिया पर आये इस प्रोमो में आप देख सकते है सई साहिबा की शादी के बारे में बात क्र रही होती है वो कहती है कि – पंड्या स्टोर से धरा, इमली और में हम तीनो इस शादी में लड़की वालो की तरफ से शामिल होने वाले है। जिसके बाद विराट अपने दबंग स्टाइल में आकर कहता है एक मिनट मैं भी इस शादी में लड़के वालो की तरफ से जा रहा हूँ।

विराट इस प्रोमो में सई को बताता है कि वो लड़के वालो की तरफ से जा रहा है तो सई जानकर खुश हो जाती है। बता दे साहिबा और सई बीते कुछ समय में अच्छी दोस्त बन चुकी हैं। विनायक और सवि के किडनैप होने के बाद साहिबा ने ही किडनैपर को तलाशने में सई की मदद की थी। तब से ही सई और साहिबा की जान पहचान हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।