Looks For Wedding Functions: शादी के फंक्शंस में वामिका गब्बी के लुक्स रीक्रिएट कर दिखें सबसे खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Looks For Wedding Functions: शादी के फंक्शंस में वामिका गब्बी के लुक्स रीक्रिएट कर दिखें सबसे खूबसूरत

शादी के फंक्शंस में वामिका गब्बी के लुक्स से पाएं सबसे स्टाइलिश अंदाज

“बिट्टू बॉस” से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन करियर की शुरुआत करने वाली पंजाबी एक्ट्रेस वामिका गब्बी हिंदी, मलयालम, पंजाबी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वामिका गब्बी अपनी जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन स्टाइल के साथ-साथ अपने खास फैशन सेंस और दिलकश लुक्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। और सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरती नजर आती हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन में अगर आप भी वामिका गब्बी की तरह खास और खूबसूरत लुक्स स्टाइल कर वेडिंग फंक्शन में सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। तो आप वामिका के खूबसूरत लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं।

wamiqagabbi17310690003496700577456623765210388366

बॉलीवुड इंडस्ट्री में “बिट्टू बॉस” से अपने बेहतरीन करियर की शुरुआत करने वाली पंजाबी एक्ट्रेस वामीका गब्बी हिंदी, मलयालम, पंजाबी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं।

wamiqagabbi17302940013490281516193116802210388366

वामिका गब्बी अपनी जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन अदाओं के साथ-साथ अपनी खास फैशन सेंस और दिलकश लुक्स के लिए अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।

wamiqagabbi16958197263201090339296753271210388366

इस वेडिंग सीजन आप भी वामिका गब्बी की तरह खास और खूबसूरत लुक्स स्टाइल कर शादी फंक्शन में सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। तो वामिका के खूबसूरत लुक्स रीक्रिएट कर सकती हैं।

wamiqagabbi16974594003214762372090023519210388366

वेडिंग फंक्शंस में सुपर हॉट और स्टाइलिश दिखाने के लिए वामिका का ये खूबसूरत और सुपर हॉट इंडोवेस्टर्न लुक एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

wamiqagabbi16974594003214762372173879253210388366

इस लुक में वामिका ने बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश ब्लैक इंडोवेस्टर्न को डायमंड नेकलेस और ग्लोइंग मेकअप के साथ पेयर किया है।

wamiqagabbi17000581713236644993408818722210388366

खास वेडिंग फंक्शंस में इस तरह की ब्राइट सिक्विन साड़ी काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी ऑप्शन है। आप भी बेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी में सबसे खास और खूबसूरत दिखना चाहती हैं। तो वामिका का ये साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।

wamiqagabbi16958197263201090339179183918210388366

इस लुक में वामिका ने लाइट वेट व्हाइट साड़ी को स्ट्रैपी ब्लाउज, ऑक्सीडाइज्ड झुमके और व्हाइट रोज हेयर एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया है।

wamiqagabbi16888218143142387591839886814210388366

इस लुक में वामिका के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने रेड कलर के बेहद खूबसूरत प्रिंटेड लहंगे को सिंपल प्लेन व्हाइट ब्लाउज और गोल्डन ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया है।

wamiqagabbi16572858562877844809862017874210388366

आप भी हल्दी फंक्शन के लिए बढ़िया आउटफिट ऑप्शन की तलाश में हैं। तो वामिका का ये क्लासिक व्हाइट अनारकली लुक ट्राई कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।