Shilpa Shetty की तरह Ruffle Saree में दिखें बेहद Hot - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shilpa Shetty की तरह Ruffle Saree में दिखें बेहद Hot

शिल्पा की रफल साड़ी में दिखें ग्लैमरस और स्टाइलिश

An Eternal Romance Shilpa Shetty And Stunning Sarees Filmfare com

इसमें शिल्पा ने पीच रंग की साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर पर रफल और लेस से डिटेलिंग की गई है, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।

शिल्पा इस लाल रंग की रफल साड़ी में बेहद सेक्सी लग रही हैं, जिसे उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज और मिरर वर्क वाली जैकेट के साथ स्टाइल किया है।

MANISHMALHOTRA ALL PRODUCT

ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के साथ इसमें एक्ट्रेस ने हल्के पीले रंग की सैटिन साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर पर रफल किया गया है।

Buy Purple Satin Organza Embroidery Sweetheart Neck Printed Ruffle Saree With Blouse For Women by Ai

एक्ट्रेस इसमें अपनी टोन्ड फिजिक को पर्पल रंग की साड़ी में फ्लॉन्ट कर रही हैं, जिसके बॉर्डर पर प्रिंटेड रफल डिटेल किया गया है।

Image may contain 3 people people standing

शिल्पा इस लाल रंग की रफल साड़ी और ब्रोकेड ब्लाउज में खूबसूरत लग रही हैं, आप एक्ट्रेस के इस लुक को अपना सकती हैं।

FeminaStyleInspo Pink has undergone a chic makeover malaikaarora malaikaarorakhan shilpashe

गुलाबी रंग की रफल साड़ी के साथ शिल्पा ने लेस से सजे ब्लाउज और कमरबंद को पहना है, जो उनके लुक को काफी ग्रैंड बना रहा है।

download 52

अगर आप कुछ प्लेन ट्राई करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की ये प्लेन पिंक रफल साड़ी आपके लिए परफेक्ट हो सकती है।

shilpa saree 1

शिल्पा ने इसमें लेस डिटेल वाली लाल रंग की रफल साड़ी में पहनी है, जो एकदम देसी वाइब्स दे रही है।

Shilpa Shetty in ruffle saree

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसमें पिंक रफल साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने चोकरऔर कमरबंध के साथ कंप्लीट किया है।

25 Gorgeous Looks of Shilpa Shetty in Saree Latest Pics

‘पोल्का’ डॉट्स वाली सफेद रंग की रफल साड़ी में एक्ट्रेस 90s की वाइब दे रही हैं, जो कि रेट्रो पार्टी के लिए परफेक्ट लुक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।