फ्लोरल ड्रेस से गर्मियों में दिखें स्टाइलिश, इन सेलेब्स के लुक्स से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ्लोरल ड्रेस से गर्मियों में दिखें स्टाइलिश, इन सेलेब्स के लुक्स से लें इंस्पिरेशन

इन सेलेब्स के फ्लोरल ड्रेस लुक्स से पाएं फैशन इंस्पिरेशन

2

गर्मियों का मौसम आते ही हर कोई हल्के, आरामदायक और स्टाइलिश कपड़ों की तलाश में लग जाता है। ऐसे में फ्लोरल ड्रेस बेस्ट चॉइस साबित होती है।

image 3634252

फ्लोरल प्रिंट्स न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि ये गर्मी के मौसम में फ्रेश और वाइब्रेंट लुक भी देते हैं।

image 8256803

बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी समर लुक के लिए फ्लोरल ड्रेस को अपनी पहली पसंद बनाती हैं।

image 825706

आइए जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्स से आप ले सकते हैं इंस्पिरेशन और कैसे इन ड्रेस को अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं।

image 5160718

अगर आपको एलिगेंस के साथ-साथ सॉफ्ट लुक चाहिए तो पतले स्ट्रैप वाली फ्लोरल गाउन बेहतरीन है।

image 2986563

ये ड्रेस किसी भी वेकेशन ट्रिप पर एकदम परफेक्ट रहती है। इसमें आप न केवल कंफर्टेबल महसूस करेंगी बल्कि बेहद स्टाइलिश भी दिखेंगी।

image 4611899

यदि आप अपने लुक में थोड़ा सा स्टाइलिश टच चाहती हैं तो शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस ट्राई करें। ये ड्रेस आपको यूथफुल और फ्रेश लुक देती है। इसे आप डे आउटिंग, ब्रंच पार्टी या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग के लिए पहन सकती हैं।

3

अगर आप ड्रेस पहनने के शौकीन नहीं हैं लेकिन फ्लोरल प्रिंट पसंद है, तो आप फ्लोरल प्रिंटेड पैंट को ट्राय कर सकती हैं। इसे सिंपल सॉलिड कलर टॉप के साथ पेयर करें और तैयार हो जाएं एक क्लासी और यूनिक लुक के लिए।

image 1541992

गर्मियों में स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए फ्लोरल ड्रेस एक स्मार्ट और ट्रेंडी चॉइस है। चाहे वो गाउन हो, शॉर्ट ड्रेस हो या फ्लोरल पैंट—इन सभी को आप अपने मूड और मौके के हिसाब से चुन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।