चिलचिलाती गर्मी में भी दिखें Stylish: इन सेलेब्स की तरह पहनें Perfect Summer साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चिलचिलाती गर्मी में भी दिखें Stylish: इन सेलेब्स की तरह पहनें perfect summer साड़ियां

सेलेब्स की तरह गर्मियों में पहनें परफेक्ट साड़ियां

462272848 18371809276118856 4867374646451669605 n

गर्मियों में साड़ी पहनना एक चैलेंज बन जाता है, लेकिन अगर आप सही फैब्रिक और स्टाइल चुनें, तो साड़ी ना सिर्फ कंफर्टेबल हो सकती है बल्कि बेहद स्टाइलिश भी दिखती है।

486227661 18497163094061980 7089238099673734136 n

अगर आप भी साड़ी की शौकीन हैं और गर्मी में भी इसे पहनना चाहती हैं, तो इन सेलेब्स के समर फ्रेंडली लुक्स से लें इंस्पिरेशन।

431182754 18420661585006330 2092341861284076307 n

जान्हवी कपूर की शिफॉन साड़ी

शिफॉन एक ऐसा फैब्रिक है जो गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। यह बेहद हल्का, फ्लोई और पहनने में आरामदायक होता है।

431059618 18420661594006330 1531694241591647375 n

जान्हवी कपूर अक्सर शिफॉन की साड़ियों में नजर आती हैं और उनका यह लुक गर्मियों के लिए आइडियल है। आप भी जान्हवी की तरह पेस्टल कलर या फ्लोरल प्रिंट्स वाली शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं।

Surbhi Chandna के Saree Looks से लें Summer Special Hot Look Inspiration468939349 18385207579098047 8071124012963048339 n

कंगना रनौत की लिनन साड़ी

अगर आप ऑफिस जाने के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं, तो कंगना की तरह लिनन साड़ी को अपनाएं। लिनन फैब्रिक न सिर्फ सांस लेने योग्य होता है बल्कि यह आपको एक क्लासी और एलिगेंट लुक भी देता है। न्यूट्रल शेड्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ यह लुक ऑफिस के लिए एकदम फिट है।

274103940 482422023598395 3982539923256191451 n

विद्या बालन की खादी साड़ी

खादी की साड़ी गर्मियों में पहनने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि यह एंटी-बैक्टीरियल और स्किन-फ्रेंडली होती है।

274280280 489792302552130 7832529701072814195 n

विद्या बालन अक्सर खादी की हल्की और सिंपल साड़ियों में नजर आती हैं, जो न केवल उन्हें ट्रेडिशनल टच देती हैं बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी होती हैं। कोशिश करें कि आप भी हल्के कलर और सॉफ्ट टेक्सचर की खादी साड़ी चुनें।

469009004 18380005291118856 4037634768872158866 n

कटरीना कैफ की कॉटन साड़ी

कटरीना कैफ भी गर्मियों में साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करती हैं। प्रिंटेड कॉटन साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज या ब्राइट शेड्स के साथ पहनकर आप एक फ्रेश और मॉडर्न लुक पा सकती हैं।

332250600 1281445035805147 3362084488237253168 n

तो इस चिलचिलाती गर्मी में, साड़ी को फैशन से न जोड़े बल्कि कंफर्ट से जोड़ें और इन सेलेब्स की तरह स्टाइल में रहकर भी राहत महसूस करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।