पॉपुलर रिएलटी शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट Jyoti Kumari पिछले साल भले ही वह कुछ खास कारनामें करके बिग बॉस के घर में ज्यादा दिन तक नहीं रूक पाई हो लेकिन अब उन्होंने इंडस्ट्री में वापसी करने का मन बना लिया है। ज्योति ने सलमान खान के सामने इस शो में आने पर खुलासा किया था कि वह आगे चलकर एक एक्टर बनना चाहती हैं और उनका एक्टिंग में काफी इंट्रेस्ट है।
बता दें कि Jyoti Kumari ने पिछले एक साल के अंदर अपना लुक काफी ज्यादा चेंज कर लिया है। अपने इस नए मेकओवर अंदाज में ज्योति काफी खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि बिग बॉस के घर में ज्योति को कभी भी ज्यादा मेकअप में नहीं देखा गया।
फिलहाल बिग बॉस के बाद वह वापस अपने घर लौट गई थी और टीवी या सिनेमा जगत में कोई खास काम की शुरूआत नहीं की थी लेकिन अब वह काफी जल्दी टीवी और फिल्मों में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगी।
https://www.instagram.com/p/BhzGj8khZag/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
Jyoti Kumari ने बताया कि वो रिएलिटी शो बिग बॉस 11 में 4 हफ्ते बीतने के बाद जब वो घर गई तो उनकी तबियत थोड़ी खराब हो गयी थी। जिसके कारण ज्योति अपने घर पर ही आराम कर रही थी।
https://www.instagram.com/p/BimCtZ_hqhj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_con
वैसे तो Jyoti Kumari ने अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया। लेकिन ज्योति के बातों से साफ नजर आ रहा था कि वो अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है। ज्योति ने मुम्बई आते ही सबसे पहले अपने क्लोज फ्रेंड सभ्यसाची सतपथी और बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी से मुलाकात की। ज्योति उन दोनों से मिलकर बहुत खुश थी।
https://www.instagram.com/p/Bi_-AkCBhEX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
टीवी-फिल्म में एक्टिंग की तैयारी
Jyoti Kumari ने बताया कि जिस तरह सब्यसाची ने बिगबॉस के घर मे खाना बनाकर सबको खुश किया था। वैसे ही उन्होंने अपने घर पर डिनर कर प्लान किया और सबके लिए अपने हाथ से खाना बनाया।
https://www.instagram.com/p/BlQLBpfh3EK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
इस डिनर पार्टी में Jyoti Kumari, लोकेश कुमारी, टेलीविजन और फिल्मों के एक्ट्रेस दिव्यज्योति शर्मा और राजश्री देबनाथ अलावा और भी टेलीविजन के एक्टर्स, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर भी मौजूद थे। खबरों की माने तो ज्योति जल्द ही किसी फिल्म या टेलीविजन प्रोग्राम में काम करेंगी।