लोहड़ी पर यदि आपको परफेक्ट पंजाबी लुक चाहिए तो आप जैस्मिन के जैसे कलीदार सिल्कअनारकली सूट लुक को क्रिएट कर सकती हैं
ऑरेंज कलर के सूट पर गोल्डन कलर का वर्क किया गया है, बॉर्डर पर पिंक कलर के कमल के फूल भी बने हुए हैं
सूट के साथ कंट्रास्ट कलर का पिंक दुपट्टा और पेंट कैरी की हुई है, ज्वेलरी में पर्ल चोकर नेकलेस और मैचिंग स्मॉल इयररिंग्स काफी जंच रहे हैं
जैस्मिन ने हेयर स्टाइल में पोनी बनाई हुई है, ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने आँखों को शिमरी टच दिया है
आप इस तरह का सिंपल सोबर स्ट्रेट चूड़ीदार सूट भी ट्राई कर सकती हैं, ऐसे सूट हमेशा फैशन में रहते हैं, आप चाहे तो इनके साथ व्हाइट स्वेटर या किसी भी कलर का ब्लेजर पेयर कर सकती हैं
जैस्मिन ने ग्रीन कलर के सूट के साथ कंट्रास्ट कलर का व्हाइट शिफॉन दुपट्टा लिया है, उनके दुपट्टे पर गोल्डन गोटा लेस लगी हुई है
सूट के कुर्ते पर जरी वर्क लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है, ज्वेलरी में बस एक्ट्रेस ने पर्ल बिग झुमकी पहनी हुई है
हेयर स्टाइल को उन्होंने लूज चोटी लुक में रखा है, ऐसे में डीवा का लुक प्रॉपर पटोला लग रहा है
इन दिनों वेलवेट सूट काफी फैशन में चल रहे हैं, ऐसे में आप जैस्मिन के जैसा सलवार वाला वेलवेट सूट भी लोहड़ी पर कैरी कर सकती हैं
इस तरह के हाई नेक कुर्ती सूट के संग आपको नेकपीस भी पहनने की जरूरत नहीं होती है, इसके साथ केवल बिग चांद बाली झुमके आपका लुक परफेक्ट पटोला बना देंगे
वेलवेट सूट सर्दियों के मौसम में स्टाइल के साथ ठंड से भी बचाता है, इसके साथ आप मिनिमल मेकअप और कर्ली हेयर करके बालों को ओपन कर सकती हैं
इस सूट के साथ आप किसी भी कलर का नेट वाला दुपट्टा भी ले सकती हैं या फिर एक्ट्रेस की तरह भी पहन सकती हैं
लोहड़ी के त्योहार पर चाहती हैं परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक तो एक्ट्रेसेस के आउटफिट से लें आइडिया