Lohri 2025: लोहड़ी पर लगेंगी पटोला, इन पंजाबी एक्ट्रेस से लें सूट के आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Lohri 2025: लोहड़ी पर लगेंगी पटोला, इन पंजाबी एक्ट्रेस से लें सूट के आइडिया

435222721184273245790095595535170671368855797n 1

लोहड़ी पर फ्रॉक सूट बनवाना है तो नीरू बाजवा से कलर और डिजाइन दोनों का आइडिया लिए जा सकता हैं

435192239184273245760095591370605851786281741n

एक्ट्रेस ने लाइट एंब्रॉयडरी का सूट पहना है, एक्ट्रेस ने बालों को खुला रखा है और सिंपल इयररिंग्स के साथ लुक पूरा किया है

30661777415545676016277785048294744911929050n

लोहड़ी के मौके पर यलो कलर का सूट बेहतरीन लुक देगा, सरगुन मेहता से डिजाइन का आइडिया लिया जा सकता है

3070982186056994812826022692795472809850248n

एक्ट्रेस ने गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क लॉन्ग कुर्ती कैरी की है, ट्राउजर और दुपट्टा में फ्रिल लगाई गई है, उनका लुक फेस्टिवल के हिसाब से इंप्रेसिव लगेगा

46953151416481126225002827661036014280505519n

लोहड़ी के मौके पर वेलवेट सूट भी अच्छा लुक देगा, शहनाज गिल का ने फुल स्लीव्स का फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क वेलवेट सूट कैरी किया है

46921707730237248077591714182626845717195822n

इस तरह का सूट आपको फेस्टिवल के लिए काफी रिच लुक देगा और सर्दी भी नहीं लगेगी

470191245184833009730048277325006204682474190n

लोहड़ी नाइट के फंक्शन को अटेंड करना है तो सोनम बाजवा के लुक से आइडिया ले सकती हैं, ब्लैक कलर के मिरर वर्क सूट में एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही हैं

470192921184833009520048272691008062755617405n

एक्ट्रेस की तरह आप भी चूड़ीदार बनवा सकती हैं, साथ में मैचिंग हील्स और सिल्वर ज्वेलरी कैरी करें

466080986184667247010203671198672019603115384n

वामिका गब्बी आइवरी कलर के प्लाजो सूट में प्रिटी लग रही हैं, एक्ट्रेस ने शॉर्ट कुर्ती कैरी की है और अरेबी कटिंग वाला हैवी घेर का प्लाजो पेयर किया है

466142008184667246830203678552400360529278846n

हाई बन के साथ ही उन्होंने ब्लश मेकअप किया है और चांदबाली स्टाइल इयररिंग्स, कुंदन वर्क कंगन से लुक को रिच बनाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।