लिटिल थिंग्स फेम मिथिला पालकर कोरोना की चपेट में, कोविड पॉजिटिव नोट पर शुरू हुआ बर्थडे वीक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लिटिल थिंग्स फेम मिथिला पालकर कोरोना की चपेट में, कोविड पॉजिटिव नोट पर शुरू हुआ बर्थडे वीक

खबर है कि ‘लिटिल थिंग्स’ फेम मिथिला पालकर भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। मिथिला ने

हर रोज़ कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ती जा रहे। आंकड़े की बात करे तो आंकड़े इस रफ़्तार से बढ़ रहे है कि सबके ये लिए खतरा साफ़- साफ़ दिखाई दे रहा है। मुंबई इसका एक हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है, इंडस्ट्री में तो जैसे कोरोना बम फूट गया है। ऐसे में खबर आ रही है कि ‘लिटिल थिंग्स’ फेम मिथिला पालकर भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। मिथिला ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी शेयर की है। 
1641624461 1582368452 mithilapalkar1
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर ये खबर शेयर करते हुए लिखा, “हे फ्रैंडज! मैंने अपने जन्मदिन का ये हफ्ता एक कोविड-19 पॉजिटिव होने के साथ शुरू किया है। मुझे पता है यह बहुत बेकार बात है। मुझे अपने अंदर हल्के लक्षण दिखाई दिए तभी मैंने अपने आप को सबसे अलग कर लिया था। बताना चाहती हूं कि मेरा परिवार मुझसे काफी दूर है और मैं बहुत सावधानी से रह रही हूं, खासकर बड़े लोगों के साथ जिनको मैं मिली हूं। एस वक्त मैं उनके ठीक रहने की दुआ कर रही हूं।”
1641624188 mith
मिथिला ने आगे लिखा, “मैंने पिछले 10 दिनों में मेरे से मिले सारे लोगों को बता दिया है कि मैं कोविड पॉजीटिव हो गई हूं। वे अपनी जांच करा लें। मैं सभी से प्रार्थना करती हूं कि आप लोग मास्क पहनें और अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।” 
1641624511 03 mithila palkar
अगर हम मिथिला के काम की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार स्क्रीन्स पर लिटिल थिंग्स के सीजन 4 में देखा गया था। यह एक यंग कपल की कहानी है जो उनके जीवन के छोटे- मोटे हर पल को बयां करता है। मिथिला के अलावा, महेश बाबू, कुब्रा सैत और विशाल ददलानी जैसे सितारे भी इस समय कोविड के प्रकोप से जूझ रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।