छोटी बच्ची ने कार्तिक आर्यन को सुनाई 'भूल भुलैया 2' की कहानी, गौद में कटोरी को देख फैंस बोले- क्यूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छोटी बच्ची ने कार्तिक आर्यन को सुनाई ‘भूल भुलैया 2’ की कहानी, गौद में कटोरी को देख फैंस बोले- क्यूट

फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक की ऐक्टिंग की हर तरफ तारीफें हो रही हैं। अब कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड के फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन इस दिनों अपनी हाल ही रिलीज़ हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता को जमकर इंजॉय कर रहें हैं। इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई 173.76 करोड़ हो गई है और अब बहुत जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ को भी छुने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक की ऐक्टिंग की हर तरफ तारीफें हो रही हैं। अब हाल ही में कार्तिक आर्यन का एक क्यूट वीडियो सामने आया है जिसमें छोटे बच्चे उनकी फिल्म के बारे में बताते नज़र आ रहें हैं। साथ ही कार्तिक के पेट डॉग कटोरी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
1655376678 284935836 435163941282082 4569897941857630464 n
आपको बता दें, कार्तिक आर्यन का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया
है।
 इस वीडियो में गली के छोटे गरीब बच्चों का एक झुंड नज़र आ रहा है और साथ वो बता रहें हैं कि उन्हें कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ कैसी लगी। इस वीडियो में बच्चें कार्तिक को उनकी ही फिल्म का सीन सुनाते नजर आ रहें हैं।
1655377877 279379100 666403807779207 3884090940859688136 n
इस स्ट्रीट बच्चों के साथ के इस वीडियो में उनका पेट डॉग कटोरी भी उनके साथ है। वीडियो में कटोरी कार्तिक की गोद में नज़र आ रहा है। एक छोटी सी बच्ची कार्तिक की फिल्म की तारीफें कर रही है और खुद कार्तिक भी उसकी बातों को बड़े ध्यान से सुनते नज़र आ रहें हैं। बता दें इस वीडियो में बच्ची फिल्म के किसी सीन को याद कर कर्तिक को बता रही है कि उसने फिल्म को कितना ज्यादा पसंद किया है। इसके बाद कार्तिक उन बच्चों से सवाल करते हैं, “मजा आया ना फिल्म देख कर?” जिसके बाद बच्चे हां कहते हुए तालियां बजा रहें हैं।

कार्तिक आर्यन का ये प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। खासकर इस वीडियो में लोग कार्तिक के पेट डॉग कटोरी को काफी पसंद कर रहें है। इस वीडियो में दिख रहे कटोरी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इस वीडियो में कार्तिक का ये अंदाज़ देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफें कर रहें हैं। इस प्यार भरे वीडियो को लोग इंटरनेट की सबसे क्यूट वीडियो बता रहें हैं।
आपको कैसा लगा कार्तिक आर्यन का ये लेटेस्ट वीडियो, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।