फिल्म बाहुबली की छोटी बच्ची अब हो चुकी है बड़ी और दिखती है इतनी क्यूट कि देखते रह जायेंगे ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म बाहुबली की छोटी बच्ची अब हो चुकी है बड़ी और दिखती है इतनी क्यूट कि देखते रह जायेंगे !

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म बाहुबली के पहले भाग में जिस बच्चे को दिखाया गया था, दरअसल वह

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में फिल्म बाहुबली एक ऐसा नाम बन गयी है जिसे सालों तक याद किया जायेगा। इस फिल्म का हर किरदार अपने आप में ख़ास है और इसी वजह से ये फिल्म खूब चर्चा में रहती है। पर क्या आप इस फिल्म की सबसे छोटे कलाकार को जानते है जिसने जब इस फिल्म में किरदार निभाया तब शायद इसे खुद भी पता नहीं होगा की वो बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म का हिस्सा भी है।

फिल्म बाहुबलीहम बात कर रहे है फिल्म बाहुबली के बाल रूप की जो आपने कभी कटप्पा की गोद और राजमाता शिवगामी के हाथ में देखा होगा। इस फिल्म के एक पोस्टर भी खूब वायरल हुआ था और लोगों ने इस खूब पसंद भी किया था।

फिल्म बाहुबली की छोटी बच्ची कौन है ?

फिल्म बाहुबलीहालांकि फिल्म में इस नवजात बच्ची का रोल कुछ ही देर का है। बाद में यह बाहुबली बन जाता है, जिसे प्रभास ने निभाया है। देखने में भले ही आपको ये सीन एनीमेशन जैसा लगा पर आपको बता दें की इस सीन के लिए असली नवजात को लिया गया था।

फिल्म बाहुबलीआपको बता दें की फिल्म बाहुबली के पहले भाग में जिस बच्चे को दिखाया गया था, दरअसल वह एक बच्ची हैं। इस बच्ची का नाम अक्षिता वल्सलान हैं। आजकल इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही है।

https://www.instagram.com/p/BTmmJ3vlgn-/

फिल्म बाहुबली

अक्षिता के पिता फिल्म बाहुबली में प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव थे। ऐसे में अक्षिता को इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिल गया।

फिल्म बाहुबलीआपको जानकार हैरानी होगी की फिल्म के इस जरा से हिस्से यानि उस बच्ची की शूटिंग वाला हिस्सा 18 दिनों में शूट किया गया था। इसे केरल के अथिराप्पिली झरने में शूट किया गया था।

फिल्म बाहुबलीफिलहाल ये बच्ची 5 साल की हो चुकी जब इसे पता लगेगा की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली में ये काम कर चुकी तो शायद ये इसके लिए गर्व की बात होगी और हम कह सकते है की ये गर्व के साथ-साथ किस्मत की भी धनी होने वाली बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।