रिलीज होने वाली 2017 की दमदार एक्शन फिल्मों की लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिलीज होने वाली 2017 की दमदार एक्शन फिल्मों की लिस्ट

NULL

2017 के शुरू होते ही बॉलीवुड ने धमाकेदार फिल्मों से शुरूआत की थी। अभी तक भी फिल्में एक्शन और लव स्टोरी पर ही आ रही हैं। बता दें कि साल के अंत में धमाकेदार फिल्में आईंगी। जो कि आपका खूब मनोरजंन करेंगी। इन फिल्मों में एक्शन का मसाला खूब होगा। अक्षय कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर मनाज बाजपेयी और आमिर खान सबके सब एक्शन करते ही नजर आएंगे।

आने वाली फिल्में

70 3

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 2.0 में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में रंजनीकांत भी हैं। इस फिल्म के एक्शन का इसी बात से पता लगाया जा सकता है कि जब इस फिल्म का प्रोमोशन किया था तो उसमें ही खतरनाक स्टंट और एक्शन अच्छे से देखा गया था। अक्षय और रजनीकांत के फैन्स को इस फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में दोनों ही सुपरस्टार अलग अवतार में नजर आएंगे।

71 1

मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म अय्यारी में भी भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। बता दें कि इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह की भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म आर्मी अफसरों पर होगी। इस फिल्म में मनोज सिद्धार्थ के मेंटोर की भूमिका निभाते हुए नजर आंएगे। यह फिल्म 26 जनवरी 2018 में रिलीज होगी।

72 1

फिल्म बागी के स्वीकल बागी 2 में भी भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में दिशा पटानी होंगी। यह फिल्म 27 अप्रैल 2018 में रिलीज होगी।

73 1 फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में भी एक्शन अच्छे से देखने को मिलेगा। इस फिल्म से अंकिता लोखंडे डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में कंगना रानौत भी हैं। कंगना इस फिल्म में झांसी की रानी का किरदार निभाएंगी तो वंही अंकिता इस फिल्म में झलकारीबाई का किरदार करती नजर आएंगी। यह फिल्म 27 अप्रैल 2018 में रिलीज होगी।

74 1

आमिर खान की भी फिल्म का तो करोड़ों फैन्स वेट करते हैं। इस फिल्म के लिए आमिर ने नाक और कान दोनों ही छिदवा लिए हैं। इस फिल्म में आमिर का लुक बदला हुआ होगा। आमिर की दंगल भी चीन में चीनी फिल्मों से मुकाबला कर रही है।

75 1

टाइगर श्रॉफ की फिल्म रैंबो भी एक्शन वाली फिल्म होगी। इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया गया है। लेकिन इस फिल्म का फस्र्ट लुक वायरल हो गया है जिसकी वजह से टाइगर के फैन्स को उनकी यह फिल्म का इंतजार है।

76 1

फ़िलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि धूम 4 में कौन एक्टर लीड रोल में हैं लेकिन, इतना कहा जा सकता है कि इस बार धूम की ये सीरीज फिल्म बेहतरीन एक्शन के साथ आयेगी| हालाँकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके लिए सलमान खान या ऋतिक रोशन में से किसी एक को फ़ाइनल किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।