प्रभास की फिल्म 'साहो' पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लगाया चोरी का आरोप, कहा- बेईमानी का जवाब दो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रभास की फिल्म ‘साहो’ पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लगाया चोरी का आरोप, कहा- बेईमानी का जवाब दो

जहां एक तरफ प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो की तारीफ हो रही है वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस

बाहुबली स्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है और फैंस की तरफ से इस फिल्म को शानदार रेस्पॉन्स मिला है। जहां एक तरफ एक्शन पैक फिल्म की तारीफ हो रही है वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे फिल्म साहो पर चोरी का आरोप लगा दिया है। 
1567238176 1
जी हां एक्ट्रेस लीजा रे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर फिल्म साहो के पोस्टर से काफी मिलती जुलती है। पोस्टर में प्रभास और श्रद्धा दिखाई दे रहे है। एक्ट्रेस का कहना है कि तस्वीर में ओरिजिनल बैकग्राउंड है। 
1567238184 69640733 523333358472619 2513551182715916574 n
लीजा रे सिर्फ यहीं नहीं रुकी, उन्होंने तस्वीर के साथ एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया, जिसमे उन्होंने खुलासा किया कि ‘साहो के निर्माता ने शिलो शिव सुलेमान का आर्टवर्क को कॉपी करके अपने गाने में इस्तेमाल किया है। 

लीजा रे का कहना है कि निर्माताओं को आईना दिखाने की जरूरत है और हमे इसके लिए आगे आना चाहिए। ये गलत काम है जो साहो के निर्माताओं ने किया है। इतनी बिग बजट फिल्म में शिलो की रचना को तोड़-मरोड़कर को सीन्स में पेश किया गया है।  ये सरासर चोरी है। 
1567244064 69925923 2444124082499097 2610221276050270537 n
लीजा रे ने आगे लिखा , ये काम आपूर्ति दुनिया में स्वीकार नहीं किया जा सकता। फिल्म के निर्मातों ने ना तो आर्टिस्ट से इजाजत ली और ना ही बात की। यहाँ तक की उन्हें क्रेडिट देने के बारे में भी नहीं सोचा। 
1567238194 2
लीजा रे ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, फिल्म साहो के निर्माताओं को उनके इस काम के लिए दोषी ठहराना चाहिए और उनकी चूक और बेईमानी के लिए उन्हें जवाब देना चाहिए। अब साहो की टीम से लीजा की बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।