Shweta Tiwari की तरह आप भी इन Anarkali Suits से अपने लुक को बना सकती हैं ग्रैंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shweta Tiwari की तरह आप भी इन Anarkali Suits से अपने लुक को बना सकती हैं ग्रैंड

श्वेता तिवारी के अनारकली सूट से पाएं ग्रैंड लुक

download 12

श्वेता तिवारी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं, जो अक्सर अपने लुक्स को लेकर पॉपुलर रहती हैं।

Splendorous Shweta Tiwari Georgette Anarkali Suit

अगर आप भी स्टाइलिश और कंफर्टेबल अनारकली सूट पहनने का सोच रही हैं,

Clicked by amitkhannaphotographySty

तो आप श्वेता के इन डिज़ाइनर सूट से आइडिया लेकर अपना लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

Diwali glow up ahiclothing anthajewels stylingbyvictor sohail mughal

श्वेता तिवारी ने इसमें येलो कलर का प्लेन अनारकली सूट पहना है, जिसके नेक पर लाइट वेट एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है।

Repost shweta tiwari with use repost Navratri vibes Outfit sushilascreation Jewellery rubans

लाइट मेकअप, ओपन हेयर और हैवी ईयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने लाइट वेट एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट पहना है।

Styled by stylingbyvictor sohail mughal Styling team styleby antaraOutfit couturekrinapatelEa

गर्मी में पार्टी में जाते समय आप भी श्वेता के इस पिंक कलर के प्लेन फ्लोर टच अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं।

shweta tiwari

ईयररिंग्स और ओपन हेयर के साथ श्वेता तिवारी ने वाइट कलर के अनारकली सूट के साथ पर्पल कलर का दुपट्टा कैरी किया है।

श्वेता तिवारी ने इसमें पेस्टल पिंक कलर में हैवी वर्क अनारकली जैकेट और स्कर्ट स्टाइल इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी है।

Happy Diwali to you All Dress ambraee

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक आइडिया ले सकती हैं, जिसमें उन्होंने प्लेन सूट के साथ नेट का दुपट्टा कैरी किया है।

Shweta Tiwari Anarkali suit

स्टाइलिश हेयर स्टाइल और हैवी ईयररिंग्स के साथ डिज़ाइनर सूट पहना है, जिसके दुपट्टे पर लेस वर्क हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।