पति Virat Kohli की तरह Anushka Sharma ने पहन ली क्रिकेट यूनिफॉर्म, हाथ में गेंद लिए दिखीं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति Virat Kohli की तरह Anushka Sharma ने पहन ली क्रिकेट यूनिफॉर्म, हाथ में गेंद लिए दिखीं एक्ट्रेस

विराट कोहली एक कमाल के भारतीय क्रिकेटर है। विराट ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में कई

बॉलीवुड एक्ट्रेस
अनुष्का शर्मा अपनी प्रेगनेंसी और फिर बेटी वामिका के जन्म की वजह से लंबे समय से फिल्मी दुनिया से अपनी दूरी बनाए हुए है, लेकिन
अब जल्द ही अनुष्का की पर्दे पर वापसी होने जा रही है। अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग
फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही है।  हाल ही में फिल्म का एक बीटीएस वीडियो सामने आया है,
जिसमें अनुष्का शर्मा को एक क्रिकेटर की रूप में देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे
है।

Anushka Sharma joins Virat Kohli ahead of 100th test match, 'she's my  pillar of strength'

विराट कोहली एक
कमाल के भारतीय क्रिकेटर है। विराट ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में कई कमाल के
मैच खेले है। विराट के बाद अब उनकी पत्नी अनुष्का भले ही रियल लाइफ में न सही, लेकिन रील लाइफ में हाथों में बल्ला थामें और गेंद लिए नजर आने वाली है। अनुष्का फिल्म ‘चकदा
एक्सप्रेस’ में भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आने वाली हैं।
इस किरदार के साथ न्याय करने के लिए अनुष्का को काफी मेहनत करनी पड़ी है।

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम
पर इस फिल्म से जुड़ा एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है।
 फिल्म के निर्देशक शूटिंग के बारे में जानकारी
दे रहे है। वीडियो की शुरूआत में अनुष्का स्क्रिप्ट पढ़ते हुए और
कुछ लिखते हुए दिख रही
है। साथ ही अनुष्का शर्मा को हाथो में बल्ला
और गेंद लिए भारतीय क्रिकेट टीम की यूनिफार्म में देखकर फैंस अब इस फिल्म  के लिए
काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे है। इसके साथ ही इस वीडियो में क्रिकेटर झूलन
गोस्वामी भी नजर आ रही है।

Chakda Express featuring Anushka Sharma to shoot at 4 iconic international  cricket stadiums

अनुष्का के पति
तो असल जिंदगी में कमाल के क्रिकेटर है ही, लेकिन पर्दे पर एक क्रिकेटर का रोल
निभाना अनुष्का शर्मा के लिए बिलकुल भी आसान नहीं रहा होगा। फिल्म में 
 झूलन गोस्वामी के किरदार को समझने और उनके जैसा दिखने के लिए अनुष्का ने उनके साथ
काफी समय बिताया है।
अनुष्का शर्मा ने
झूलन की आदत ,उनके स्टाइल, उनके चलने और बोलने के अंदाज को भी कॉपी करने की कोशिश
की है।

1661847797 271314870 1013589152702712 2507682419175184550 n

अनुष्का शर्मा की
फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म
के बीटीएस वीडियो के सामने आने के बाद साफ है कि फिल्म की तैयारी काफी जोर-शोर से
चल रही है। अनुष्का शर्मा इससे पहले साल
2018
में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई। इसके बाद अनुष्का
फिल्मों से दूर हो गई। अब फिल्म 
चकदा एक्सप्रेस
के साथ अनुष्का एक धमाकेदार वापसी करने के लिए
एकदम तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।