Hina Khan की तरह Co-ord Set में आप भी Recreate कर सकती हैं Bossy Look - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hina Khan की तरह Co-ord set में आप भी Recreate कर सकती हैं Bossy Look

हिना खान के बॉसी लुक को आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

hina khan 1

हिना खान ने अक्सर अपने स्टाइलिश और क्लासी लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Hina khan 2

हाल ही में हिना खान ने अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

Hina khan 3

हिना खान इस लुक में काफी कॉन्फिडेंट लग रही हैं और बॉसी वाइब दे रही हैं।

Hina khan 4

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों में येलो कलर का लाइनिंग वाला को-ऑर्ड सेट पहना है।

Hina khan 5

को-ऑर्ड सेट के साथ हिना ने अपने लुक को सेटेल मेकअप, शॉर्ट हेयर विग के साथ पूरा किया है।

Hina khan 6

हिना खान इसमें रूम में खड़े होकर अलग-अलग पोज़ देती नज़र आ रही हैं।

Hina khan 7

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में कुछ न लिखकर रेड हार्ट वाली प्यारी सी इमोजी शेयर की है।

hina khan 1

हिना खान के इस लुक को सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया जा रहा है कि मिनटों में उनकी पोस्ट पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं।

Hina khan 2

अगर आपको भी हिना खान की ये बॉस लेडी अच्छा लग रहा है तो आप इसे रीक्रिएट कर सकती हैं।

Hina khan 3

बता दें, एक्ट्रेस इस समय ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज थ्री पर हैं और अपना इलाज करवा रही हैं। है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।