Light Weight Saree: गर्मी से बचना है तो देखें Ayesha Khan की ये लाइट वेट साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Light Weight Saree: गर्मी से बचना है तो देखें Ayesha Khan की ये लाइट वेट साड़ियां

कम्फर्टेबल लुक के लिए आयशा खान की लाइट वेट साड़ियां ट्राई करें

5 Vibrant Saree Ideas By Ayesha Khan For Spring Season

लाइट वेट साड़ियां कम्फर्टेबल लुक देने के साथ-साथ आपको गर्मी से भी बचा सकती हैं।

download 82

अगर आप लुक स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ट्राई करना चाहती हैं तो आयशा खान इन साड़ियों से आईडिया ले सकती हैं।

ayesha khan 1

आयशा खान ने इसमें वी नेक ब्लाउज के साथ लाइट वेट पिंक साड़ी पहनी है, जो ऑफिस के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

ayesha khan 2

गर्मियों में कम्फर्टेबल लुक के लिए आप आयशा की रेड साड़ी ट्राई कर सकती हैं, जिसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव ब्लाउज पहना है।

Blue sareee

अगर आप इवेंट पर ऑउटडोर जाना चाहती हैं तो आयशा की ये प्रिंटेड साड़ी आपको स्टाइलिश दिखा सकती है, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर किया है।

Ayesha Khan ayeshaakhan official looks stunning in a classic chiffon saree by AuraBenaras beautifu

बंगाली लुक के लिए आयशा की वाइट एंड रेड साड़ी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।

download 78

रेड कलर में कुछ लाइट और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो आयशा की ये साटन साड़ी अच्छी चॉइस हो सकती है।

download 79

समर और विंटेज वाइब के लिए एक्ट्रेस की ये लाइट वेट फ्लोरल साड़ी आपको स्टनिंग दिखा सकती है।

download 80

टैनिंग से बचने के लिए आप आयशा की तरह फुलस्लीव ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी वियर कर सकती हैं।

download 81

ब्लैक कलर अक्सर लड़कियों को काफी पसंद होता है, आप भी आयशा की तरह ब्लैक साड़ी को लहंगे की तरह पहन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।