लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा ने ट्रोलिंग को बताया लाइफ का हिस्सा, अंकल आंटी से की ट्रोलर्स की तुलना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा ने ट्रोलिंग को बताया लाइफ का हिस्सा, अंकल आंटी से की ट्रोलर्स की तुलना

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। विजय के साथ

साउथ एक्टर विजय
देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म लाइगर को लेकर सुर्खियों में
बने हुए हैं। इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे अहम रोल में नजर आने वाली
हैं। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में विजय देवरकोंडा ने अपनी दमदार एक्टिंग से अपनी
अलग पहचान बनाई हुई है। विजय अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे
है। हाल ही में विजय ने लाइगर के प्रमोशनल इवेंट में ट्रोल्स और नेगेटिव कॉमेंट्स
पर खुलकर बात की।

विजय देवरकोंडा इतिहास देखें अर्थ और सामग्री - hmoob.in

वर्ल्ड फेमस लवर के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म लाइगर से वापसी करने के लिए तैयार हैं। विजय और अनन्या जोर-शोर से
फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। अपनी बॉलीवुड डेब्यू के प्रमोशन के दौरान
विजय देवरकोंडा ने ट्रोल्स और नेगेटिव कॉमेंट पर बात करते
हुए कहा, ट्रोलिंग हमेशा होती हैं।

Second poster of Vijay Devarakonda's film Liger released, the first song  will be released - विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का दूसरा पोस्टर हुआ जारी,  इस रिलीज होगा पहला गाना

उन्होंने कहा, “यह आम बात है,
यह रोजमर्रा की बात है। मैं अभिनेता बनने से
पहले भी
, चाची और चाचा परिणाम,
कॉलेज, नौकरी आदि के बारे में ट्रोल करते थे और अब यह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग है।
कुछ भी हो
, ट्रोलिंग हमेशा होती
है।” वैसे लाइगर स्टार हमेशा से अपने बेबाब बयानों को लेकर लाइमलाइट में बने
रहते हैं। लाइगर का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है।

लाइगर : विजय देवरकोंडा के सुपरहॉट पोस्टर ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, बनाया यह  रिकॉर्ड | vijay devarakonda movie liger poster make record trend  continuously for 24 hours

लाइगर की बात करें तो यह एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है जिसमें विजय देवरकोंडा एक
फाइटर के किरदार में दिखने वाले हैं। फिल्म में अनन्या पांडे विजय की गर्लफ्रेंड
के रोल में दिखने वाली है। यह अनन्या की पहली साउथ फिल्म है और लाइगर में ही विजय
और अनन्या की जोड़ी भी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाली है।

Liger Poster: Vijay Deverkonda और Ananya Panday स्टारर 'लाइगर' का दमदार  पोस्टर हुआ रिलीज | LatestLY हिन्दी

वहीं बाहुबली फेम राम्या कृष्णन फिल्म में विजय की मां के किरदार में दिखेंगी।
वहीं रोनित रॉय
, और मकरंद देशपांडे फिल्म में अहम रोल में नजर
आएंगे। फेमस बॉक्सर माइक टायसन फिल्म में एक कैमियो भूमिका में नजर आएंगे। लाइगर
25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।