'Akshay Kumar' की फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने किया हमला, फिल्मसिटी के लोगों पर क्यों लगा गंभीर आरोप? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Akshay Kumar’ की फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने किया हमला, फिल्मसिटी के लोगों पर क्यों लगा गंभीर आरोप?

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी के प्रोमोशंस में काफी व्यस्त दिखाई

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘अक्षय कुमार’ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर काफी चर्चाओं में चल रहे हैं। बीते कई दिनों से एक्टर को अपनी फिल्म के लिए अलग-अलग अंदाज़ में प्रमोशन करते स्पॉट भी किया जा रहा हैं। फिल्म जल्द ही इसी फरवरी महीने में सिनेमाघरों में उतरेगी। 
1676697685 bade miyan chote miyan movie starring akshay kumar tiger shroff becomes the first ever movie to be announced in metaverse 001
इसके अलावा भी अभिनेता अपनी फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में वह बॉलीवुड एक्टर ‘टाइगर श्रॉफ’ के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेता की फिल्म के सेट के पास ऐसा हादसा हुआ है, जिससे सुनने के बाद आप सभी के होश उड़ जायेंगे। 
फिल्म के मेकअप मैन पर हुआ हमला 
1676697767 nn 63efcc2731d60
दरअसल, हादसा फिल्म के किसी एक्टर पर नहीं बल्कि फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ में अक्षय कुमार के मेकअप मैन पर हुआ जोकि न जाने फिल्म सिटी में कैसे आये तेंदुए द्वारा किया गया। तो हुआ यूं कि मेकअप आर्टिस्ट का काम करने वाले ‘श्रवण विश्वकर्मा’ पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। और बता दे कि करीब 27 साल के श्रवण उस समय अपनी बाइक पर थे और अपने दोस्त को फिल्म के सेट तक छोड़ने जा रहे थे जिस दौरान उनके साथ ये जानलेवा हमला हुआ। तभी उनकी बाइक एक तेंदुए से टकराई और फिर वह बेहोश हो गए थे। इसके बाद मेकअप आर्टिस्ट को यह याद ही नहीं कि तेंदुए से टकराने के और बाइक से गिरने के बाद आगे क्या हुआ लेकिन वह जीवित पाए गए।
कैसे घटी घटना
1676697859 untitled project (1)
जैसे ही इस घटना का पता लोगो को चला तो वहां माजूदा लोगो द्वारा बेहोश श्रवण कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अब उनका इलाज चल रहा है। बता दे कि उनको होश आ गया है, उन्होंने खुद बताया कि प्रॉडक्शन हाउस उनका ट्रीटमेंट करवा रहा है। होश में आने के बाद श्रवण कुमार ने खुद बताया, “मैं बाइक से था और अपने एक दोस्त को छोड़ने जा रहा था। यह शूटिंग लोकेशन से ठीक थोड़ा पहले ही हुआ। मैंने देखा कि एक सुअर सड़क पर भाग रहा था, मैंने जैसे ही अपनी गाड़ी की स्पीड तेज की तो देखा एक तेंदुआ सुअर के पीछे भाग रहा था। तभी मेरी बाइक तेंदुए से जा टकराई और फिर मैं बाइक से गिर गया था। तेंदुआ मेरे आसपास घूम रहा था, आगे का मुझे कुछ भी याद नहीं, क्योंकि मैं बेहोश हो गया था। शायद वहां कुछ लोग पहुंच गए और मुझे डॉक्टर के पास ले गए”।
AICWA अध्यक्ष ने लिया मामला अपने अंडर 
1676697994 untitled project (3)
इस घटना के तुरंत बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के अध्यक्ष ‘सुरेश श्यामलाल गुप्ता’ ने सरकार से इस मामले में गंभीर कदम उठाने का आग्रह किया है किया और जल्द से जल्द इसपर स्ट्रिकट एक्शन लेने की चिंता जताई हैं। उन्होंने बताया कि मुझे श्रवण की सीनियर मेकअप आर्टिस्ट का कॉल आया था। मुझे उन्होंने श्रवण के बारे में बताते हुए कहा कि तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया है। ममता ने ही बताया कि फिल्मसिटी के लोगों के द्वारा यह बात छिपाई जा रही है और श्रवण को इलाज के लिए पैसे भी नहीं मिल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी को भी टैग किया है, उन्हें बताया है कि ऐसा हादसा कई बार हो चुका है, लेकिन हर बार उसे दबा दिया जाता है जोकि अब और लोगो की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म सेट के करीब हुआ हादसा
1676698102 untitled project (4)
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “ऑल इंडिया सिने वकर्स का अध्यक्ष होने के नाते मैं यही मांग करता हूं कि फिल्मसिटी में तेंदुआ जो बार-बार आता है और हजारों की तादाद में शूटिंग चल रही है, ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। सुरेश ने आगे बताया तीन सौ एकड़ में फिल्मसिटी बनी हुई है। यहां आप रात को जाकर देखें, तो स्ट्रीट लाइट तक की सुविधा नहीं है। लाइट्स की कमी है और जिसकी वजह से हादसे लगातार हो रहे हैं। मामला हेलीपैड एरिया के पास का है, जहां अक्षय की फिल्म की शूटिंग चल रही थी”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।