RP को छोड़ इस Rishab के पीछे पड़ी Urvashi Rautela! यूजर्स बोले- 'बस ऋषभ होना चाहिए...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RP को छोड़ इस Rishab के पीछे पड़ी Urvashi Rautela! यूजर्स बोले- ‘बस ऋषभ होना चाहिए…’

उर्वशी रौतेला के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एक्ट्रेस जल्द ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अक्सर ही उर्वशी को इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम लेकर खूब ट्रोल किया जाता है। इसी वजह से एक्ट्रेस ज्यादातर लाइमलाइट में बनी रहती हैं और शायद इसी वजह से उर्वशी रौतेला अपनी एक्टिंग से ज्यादा ट्रोलिंग की वजह से पॉपुलर हो गई हैं।
1676108112 328710140 1148721405844256 2318504741509353457 n
इसी पॉपुलैरिटी का एक्ट्रेस को काफी फायदा भी हो रहा है। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म में उनके साथ एक आइटम सॉन्ग किया था। वहीं, अब खबर है कि उर्वशी की झोली में साउथ के मशहूर डायरेक्टर की फिल्म गिर गई है। इस बात की जानकारी खुद उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है।

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर कन्नड़ सुपरहिट फिल्म कांतारा फेम ऋषब शेट्टी संग फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘कातांरा 2 ऋषब शेट्टी लोडिंग।’ इस तस्वीर के साथ उर्वशी ने हाथ जोड़ने का इमोजी भी शेयर किया है। फोटो में अदाकारा येलो कलर की आउटफिट पहन रखा है जिमसें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।
1676108397 d733ab49 fcf9 48c4 895f cb991bc72760
उर्वशी की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ऋषभ नाम को लेकर उर्वशी के मजे ले रहे हैं। एक यूजर कॉमेंट कर लिखा, ‘ऋषब शेट्टी ही सही बस ऋषभ होना चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऋषभ पंत नहीं तो ऋषब शेट्टी सही।’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में लिखा, ‘आपकी लाइफ में कितने ऋषभ जुड़े हैं दीदी।’
1676108283 313383690 934672960844918 6407745196758254372 n
बता दें कि ऋषब शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ की शानदार सक्सेस के बाद से फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में कांतारा 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया था। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है कि ‘कांतारा’ का सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल बन रहा है।
1676108305 kantara varaharoopam screengrab 21122 1200 20 281 29
गौर करने वाली बात ये है कि ऋषब शेट्टी स्टारर कांतारा कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सुपरहिट फिल्म है। कांतारा से पहले सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। कन्नड़ फिल्म केजीएफ के सीक्वल का भी फैंस ने इसी तरह बेसब्री से इंतजार किया था। केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब इसी तरह दर्शक कांतारा-2 का वेट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।