कैटरीना कैफ को छोड़ विक्की कौशल ने इस एक्ट्रेस संग दिए बोल्ड पोज़, रोमांटिक फोटोज़ हुई लीक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ को छोड़ विक्की कौशल ने इस एक्ट्रेस संग दिए बोल्ड पोज़, रोमांटिक फोटोज़ हुई लीक

इन दिनों विक्की कौशल फिल्म की शूटिंग करने क्रोएशिया गए हुए हैं। अब इस शूटिंग के दौरान की

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रहें हैं। दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। शादी के बाद ये कपल अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हो गए हैं। दोनों ही अपनी नईं फिल्म की शूटिंग कर रहें है। बता दें, इन दिनों विक्की कौशल फिल्म की शूटिंग करने क्रोएशिया गए हुए हैं। लेकिन एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ की कुछ बोल्ड और रोमांटिक फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इस फिल्म को लेकर विक्की और तृप्ति दोनो ही एक्टर्स सुर्खियों में बने हुए हैं।
1655186304 280102416 160958173057543 331957868120938660 n
आपको बता दें, फिल्म ‘बुलबुल’ में विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल प्ले कर रहीं हैं। दोनों ने हाल ही में क्रोएशिया में अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक रोमांटिक गाने की शूटिंग की है। तो वहीं अब इस शूटिंग के दौरान की फोटोज़ सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। जो काफी बोल्ड होने के साथ-साथ बेहद रोमांटिक भी है। इन फोटोज़ में विक्की और तृप्ति के अलावा कोरियोग्राफर फराह खान को भी देखा जा सकता है।
1655186356 287294688 768833484283257 7637477139794147092 n
इन फोटोज़ में देखा जा सकता है कि विक्की ने एक्ट्रेस तृप्ति को अपनी गोद में उठाया हुआ है। तो वहीं, दूसरी फोटो में दोनों एक्टर्स ज़मीन पर लेटे नज़र आ रहें हैं। तो कुछ फोटोज़ दोनों की बेहद ही बोल्ड है। जिसमें विक्की के ऊपर तृप्ति लेटे हुए रोमांटिक पोज़ देती नज़र आ रहीं हैं। दोनों की ये रोमांटिक और बोल्ड फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं।
1655186376 286208262 1903722269814514 8706286445221731461 n
इन फोटोज़ में दोनों के लुक की बात करें तो इन फोटोज़ में विक्की कौशल व्हाइट फॉर्मल जैकेट पहने नज़र आ रहें हैं। तो वहीं व्हाइट कलर की पैंट के साथ मैच-अप किया है। साथ ही व्हाइट सेम मैचिंग शूज़ कैरी किए है। और शेड्स के साथ अपने लुक को कम्प्लिट किया हैं। इन फोटोज़ में विक्की काफी हैंडसम नज़र आ रहें हैं।
1655186992 284243145 1258499828291570 6569806729395028442 n
वहीं तृप्ति डिमरी के लुक की बात करें तों वो येलो कलर के क्रॉप टॉप और स्कर्ट में बेहद हॉट दिखाई दे रहीं हैं। साथ गोल्डन ज्वैलरी पहन कर अपने लुक को भी ज्यादा गोर्जियस बनाया है। व्हाइट सैंड़ल कैरी किए हैं। साथ ही न्यूड मेकअप के साथ अपने बालों को ओपन रखा हुआ हैं। जिसमें तृप्ति काफी हॉट नज़र आ रहीं हैं।

बता दें, इन फोटोज़ में दोनों समुंद्र के किनारे गाने की शूटिंग करते दिखाई दे रहें है। विक्की और तृप्ति की इस फिल्म ‘बुलबुल’ को आनंद तिवारी डायरेक्ट कर रहें हैं। ये एक रोमांटिक मूवी हैं। वहीं इस फिल्म में विक्की और तृप्ति के साथ पंजाबी एक्टर और सिंगर एमी विर्क भी हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।