सनी लियोनी आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती है। वो कभी अपनी तस्वीरो को लेकर तो कभी किसी और कारण के चलते मीडिया लाइमलाइट का हिस्सा बन ही जाती है। आपको बता दे सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं। सनी और डेनियल वेबर के दोनों बेटे सेरोगेसी से पैदा हुए हैं, तो वहीं बेटी निशा कौर को दोनों ने गोद लिया है। सनी अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं और उनके साथ टाइम स्पेंड करने का मौका निकाल ही लेती हैं।
लेकिन हाल ही में सनी जब मुंबई की सड़क पर अपने बच्चों के साथ घूमने निकली थीं, तो अपनी एक भूल की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं। सनी को यूजर्स जब ट्रोल करने लगे तो हस्बैंड डेनियल उनके बचाव में उतर गए। दरअसल, पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सनी लियोनी अपनी बेटी निशा कौर और बेटों नोह और अशेर के साथ घूमती नजर आ रही थीं। इस वीडियो में सनी ने निशा की बजाय अपने बेटों का हाथ पकड़ा था, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स सनी पर भेदभाव करने का आरोप लगाने लगे।
कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि सनी अक्सर अपने बेटों का हाथ थामे नजर आती हैं, जबकि बेटी को अकेला छोड़ देती हैं। इसके अलावा सनी पर आरोप लगाया कि सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ही निशा कौर को गोद लिया है। जब सनी लियोनी पर इस तरह के आरोप लगने लगे तो हस्बैंड डेनियल वेबर से रहा नहीं गया। उन्होंने एक इंटरव्यू में इन बातों को सिरे से नकारते हुए कहा कि ‘ऐसी बकवास बात के बारे में मैं बात भी नहीं करना चाहता। मेरे बेटे छोटे हैं, अभी सिर्फ 3 साल के हैं, जबकि निशा 6 साल की हो गईं, वह यहां-वहां बेटों की तरह भागती भी नहीं हैं। वह हमारे घर की प्रिंसेस हैं। लोगों की ऐसी सोच बेहद बकवास है।’
बता दें कि सनी लियोनी और डेनियल की लाइफ में निशा कौर उनकी पहली औलाद है। 21 महीने की निशा को 2017 में बकायदा सारी फॉरमैलिटी पूरी कर एडॉप्ट किया था। सनी के सोशल मीडिया पोस्ट पर कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि उन्होंने सिर्फ पब्लिसिटी के लिए निशा को गोद लिया है। सनी और डेनियल अपने तीनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं।