बेटी निशा को छोड़ बेटो के हाथ थामे नज़र आई सनी लियोनी, ट्रोलर्स के इलज़ाम देख डेनियल ने दी सफाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी निशा को छोड़ बेटो के हाथ थामे नज़र आई सनी लियोनी, ट्रोलर्स के इलज़ाम देख डेनियल ने दी सफाई

पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सनी लियोनी अपनी बेटी निशा कौर और बेटों के साथ

सनी लियोनी आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती है। वो कभी अपनी तस्वीरो को लेकर तो कभी किसी और कारण के चलते मीडिया लाइमलाइट का हिस्सा बन ही जाती है। आपको बता दे सनी लियोनी तीन बच्चों की मां हैं। सनी और डेनियल वेबर के दोनों बेटे सेरोगेसी से पैदा हुए हैं, तो वहीं बेटी निशा कौर को दोनों ने गोद लिया है। सनी अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं और उनके साथ टाइम स्पेंड करने का मौका निकाल ही लेती हैं। 
1641554991 emutkknu0aej92h
लेकिन हाल ही में सनी जब मुंबई की सड़क पर अपने बच्चों के साथ घूमने निकली थीं, तो अपनी एक भूल की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं। सनी को यूजर्स जब ट्रोल करने लगे तो हस्बैंड डेनियल उनके बचाव में उतर गए। दरअसल, पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सनी लियोनी अपनी बेटी निशा कौर और बेटों नोह और अशेर के साथ घूमती नजर आ रही थीं। इस वीडियो में सनी ने निशा की बजाय अपने बेटों का हाथ पकड़ा था, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स सनी पर भेदभाव करने का आरोप लगाने लगे। 
1641555159 fb03ff0893
कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि सनी अक्सर अपने बेटों का हाथ थामे नजर आती हैं, जबकि बेटी को अकेला छोड़ देती हैं। इसके अलावा सनी पर आरोप लगाया कि सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ही निशा कौर को गोद लिया है। जब सनी लियोनी पर इस तरह के आरोप लगने लगे तो हस्बैंड डेनियल वेबर से रहा नहीं गया। उन्होंने एक इंटरव्यू में इन बातों को सिरे से नकारते हुए कहा कि ‘ऐसी बकवास बात के बारे में मैं बात भी नहीं करना चाहता। मेरे बेटे छोटे हैं, अभी सिर्फ 3 साल के हैं, जबकि निशा 6 साल की हो गईं, वह यहां-वहां बेटों की तरह भागती भी नहीं हैं। वह हमारे घर की प्रिंसेस हैं। लोगों की ऐसी सोच बेहद बकवास है।’
1641555009 1013442 feature image 15
बता दें कि सनी लियोनी और डेनियल की लाइफ में निशा कौर उनकी पहली औलाद है। 21 महीने की निशा को 2017 में बकायदा सारी फॉरमैलिटी पूरी कर एडॉप्ट किया था। सनी के सोशल मीडिया पोस्ट पर कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि उन्होंने सिर्फ पब्लिसिटी के लिए निशा को गोद लिया है। सनी और डेनियल अपने तीनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।