'बाहुबली' को छोड़ मशहूर डॉयरेक्टर की दुल्हन बनने जा रही है Anushka Shetty ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बाहुबली’ को छोड़ मशहूर डॉयरेक्टर की दुल्हन बनने जा रही है Anushka Shetty !

अनुष्का शेट्टी की शादी को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती ही रहती है और इसी

अनुष्का शेट्टी साउथ
फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हमेशा अपने हर एक अंदाज और अपने
सादगी भरे अवतार में लोगों का दिल बखूबी जीता है। फिल्म
बाहुबली में अपने अभिनय
से उन्होंने हर दर्शक को उनकी तारीफ करने पर मजूबर कर दिया। अनुष्का शेट्टी का नाम
एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है, लेकिन इस बार उनके किसी फिल्म या प्रोजेक्ट
को लेकर नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।

1671682947 2 7

अनुष्का शेट्टी की
शादी को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती ही रहती है और इसी तरह से अब एक बार फिर से
उनकी शादी की चर्चा जोरों पर बनी हुई है। दरअसल, इन दिनों फिल्मी गलियारों में
उड़ती उड़ती खबर आ रही है कि अनुष्का शेट्टी जल्द ही शादी करने वाली है और उन्होंने
अपने हमसफर को भी चुन भी लिया है।

मीडिया रिपोर्ट
की मानें तो, अनुष्का शेट्टी तेलुगु डायरेक्टर से शादी करने वाली है। बता दें कि ये
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर है जिनके साथ एक्ट्रेस दो हिट फिल्में
कर चुकी है और अब उनके साथ अपना पूरा जीवन बिताने के लिए वो तैयार नजर आ रही है।
खबरों की मानें तो अनुष्का शेट्टी की शादी में उनके करीबी दोस्त और दोनों के तरफ
के परिवार वाले शामिल होंगे।

Exclusive! “I'm In A Very Happy Space Right Now,” Says Naga Chaitanya |  Filmfare.com

अनुष्का शेट्टी की
बात करें तो, वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है। इससे
पहले अनुष्का का नाम साउथ एक्टर नागा चैतन्य के साथ जुड़ चुका है, लेकिन अनुष्का ने
इन खबरों का खंडन कर दिया था। इसके बाद अनुष्का शेट्टी और प्रभास को
बाहुबली में साथ देखकर
फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आने लगी।

Saaho Star Prabhas Finally Breaks Silence on Dating Baahubali Actor Anushka  Shetty | India.com

अनुष्का और
प्रभास को लेकर अक्सर डेटिंग की खबरें सामने आती रही। इतना ही नहीं खबरों तो यहां
तक आई थी कि ये दोनों शादी करने वाले है, लेकिन बढ़ती अफवाहों को देखते हुए अनुष्का
ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वो प्रभास को करीब 15 सालों से जानती है और
वो उनके खास दोस्तों में से एक हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर उन
दोनों के बीच कुछ होता तो सबको पता चल गया होता।

Anushka Shetty announces new film on birthday - Telangana Today

 इन सबके बाद
फिलहाल तो अनुष्का शेट्टी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई है। अब इन बातों
में कितनी सच्चाई है, ये तो शायद वक्त आने पर पता चलेगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।