आशका गोराडिया टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है एक्ट्रेस ने अपने जीवन में काफी मेहनत कर अपना मुकाम हासिल किया है। टीवी इंडस्ट्री में जमकर पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद आशका ने एक दम अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था जिससे उनके फैंस को काफी झटका लगा था। दरअसल टीवी इंडस्टी में 20 साल तक काम करने के बाद और अपने एक्शनग करियर में एक अच्छा मुकाम हासिल करने के बाद आशका ने टीवी इंडस्टी को गुड बाय कह कर सभी को चौका दिया था।
आशका गोराडिया ने अपने एक्टिंग करियर को उस समय अलविदा कहा था जब वो अपने करियर की पीक पर थी और टीवी इंडस्ट्री से घर-घर फेमस हो गई थी। बता दे, अपने एक्टिंग करियर को 20 साल का समय देने के बाद एक्ट्रेस ने अप्रैल 2021 में अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। वही अब एक्ट्रेस इंडस्टी छोड़ने के बाद अपने करियर में आगे बढ़ चुकी है और अब एक्टिंग से ज्यादा सक्सेसफुल बन गई है। आशका ने केवल दो साल के अंदर फाल्गुनी नायर यानी न्याका, विनीता सिंह यानी शुगर कॉस्मेटिक्स जैसी कई एलिट बिजनेसवुमन को टक्कर दी है।
बता दे, बिज़नेस शरू करने के केवल दो साल के अंदर ही उनका कॉस्मेटिक ब्रांड, रेनी कॉस्मेटिक्स 820 करोड़ की कंपनी बन चूका है हलाकि आश्का के बिज़नेस पार्टनर प्रियंक शाह और आशुतोष वलानी की कॉस्मेटिक ब्रांड बनाने की स्पेशलिटी ने भी उनकी कंपनी की सफलता में काफी योगदान दिया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनी कॉस्मेटिक्स की साइट पर लगभग 200 प्रोडक्ट्स लिस्टेड है और ये अमेज़न, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी कंपनी के साथ भी जुड़ा हुआ है इसके अलावा रेनी कॉस्मेटिक्स के पूरे भारत में 650 स्टोर्स है जो क्लियरली बताता है कि यह कॉस्मेटिक ब्रांड कैसे तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आश्का गोडारिया ने अपने करियर की शरुआत साल 2002 में शो ‘अचानक 37 साल’ बाद से की थी एक्टर्स को अपना प्रोजेक्ट जब मिला जब उन्हें शो ‘कुसुम’ के लिए साइन किया गया था, जिसमे वो खुद कुसुम का किरदार निभाते हुए नजर आई थी। इसी शो से एक्ट्रेस को घर-घर पहचान मिली थी।इसके अलावा आश्का ने कई रियलिटी शो जैसे नच बलिये,खतरों के खिलाड़ी-4, बिग बॉस-6, किचन चैंपियन-5 जैसे शोज में काम किया है।
वहीं अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सक्सेसफुल होने के बाद आश्का गोराडिया की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से 1 दिसंबर, 2017 ईसाई रीती-रिवाजों से शादी की थी।इसी के साथ अब ये कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने को तैयार है।