एक समय था जब हैवी साड़ियों में सिर्फ डार्क और ट्रेडिशनल कलर्स ही पसंद किए जाते थे, लेकिन अब इंग्लिश कलर्स भी काफी पसंद किए जाने लगे हैं
डिजाइनर जिगर माली की डिजाइन की गई प्रियामणि की यह पीच साटन सिल्क साड़ी किसी भी दिवाली पार्टी के लिए एक गुड ऑप्शन हो सकता है
इसका एलिगेंट एंब्रॉयडरी वर्क आपको ग्रेसफुल और क्लासिक लुक देगा
एक्ट्रेस प्रियामणि की यह क्लासिक लिली साड़ी ब्रांड श्रिया खन्ना की है, ब्लैक एंड व्हाइट कलर की इस साड़ी पर रेड थ्रेड से खूबसूरत लिलि फ्लावर बने हैं
इन तीनों रंगों का कॉम्बिनेशन हमेशा ही काफी शानदार लगता है, यह एक स्टाइलिश च्वाइस है
एक्ट्रेस प्रियामणि ने ब्रांड पीता नीला की यह पीच गोल्ड टिशू सिल्क साड़ी वियर की हैं
साड़ी पर बहूत ही शानदार एप्लीक, डोरी वर्क और हैंड एंब्रॉयडरी की गई है, जो इस साड़ी को ग्रेसफुल बना रही है
अगर वेडिंग सीजन में लाइट लेकिन ग्रेसफुल साड़ी वियर करने का प्लान है तो आप भी प्रियामणि की तरह कॉपर गोल्डन टिशू साड़ी चुन सकती हैं
इसका लाइट फैब्रिक काफी कंफर्टेबल लगता है और गहरा चमकता रंग आपको फेस्टिव वाइब देगा
वेडिंग सीजन में हर कोई रॉयल दिखना चाहता है अगर आपकी भी यही चाहत है तो प्रियामणि की यह रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है
इसमें किया गया सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क इस साड़ी को बहुत ही ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक दे रहा है, मैचिंग ज्वेलरी से आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
अगर आप भी कोई ऐसी ही साड़ी तलाश रही हैं तो इस तरह की प्रिंटेड साड़ी अच्छा विकल्प हो सकती हैं
साड़ी को हैवी लुक देने के लिए इसके बॉर्डर पर लाइट सिल्वर वर्क किया गया है, इस तरह की साड़ी आप किसी भी पार्टी, फंक्शन या त्योहार पर वियर कर सकती हैं