‘द फैमिली मैन’ की Priyamani से सीखें परफेक्ट दिखना, शानदार है साड़ियों का कलेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘द फैमिली मैन’ की Priyamani से सीखें परफेक्ट दिखना, शानदार है साड़ियों का कलेक्शन

4615805708780166139749051577033575551603523n

एक समय था जब हैवी साड़ियों में सिर्फ डार्क और ट्रेडिशनल कलर्स ही पसंद किए जाते थे, लेकिन अब इंग्लिश कलर्स भी काफी पसंद किए जाने लगे हैं

4617377264477520110539107429087446070889967n

डिजाइनर जिगर माली की डिजाइन की गई प्रियामणि की यह पीच साटन सिल्क साड़ी किसी भी दिवाली पार्टी के लिए एक गुड ऑप्शन हो सकता है

46165215416252148215363157188757908970575261n

इसका एलिगेंट एंब्रॉयडरी वर्क आपको ग्रेसफुल और क्लासिक लुक देगा

4501910804459551016915879152416688352670373n

एक्ट्रेस प्रियामणि की यह क्लासिक लिली साड़ी ब्रांड श्रिया खन्ना की है, ब्लैक एंड व्हाइट कलर की इस साड़ी पर रेड थ्रेड से खूबसूरत लिलि फ्लावर बने हैं

45018659814445382828600201214325159749942366n

इन तीनों रंगों का कॉम्बिनेशन हमेशा ही काफी शानदार लगता है, यह एक स्टाइलिश च्वाइस है

44937649515578537084820033249842571227808136n

एक्ट्रेस प्रियामणि ने ब्रांड पीता नीला की यह पीच गोल्ड टिशू सिल्क साड़ी वियर की हैं

44925238321873732316611752268404639535655361n

साड़ी पर बहूत ही शानदार एप्लीक, डोरी वर्क और हैंड एंब्रॉयडरी की गई है, जो इस साड़ी को ग्रेसफुल बना रही है

4424817748675733251760664450442523871108007n

अगर वेडिंग सीजन में लाइट लेकिन ग्रेसफुल साड़ी वियर करने का प्लान है तो आप भी प्रिया​मणि की तरह कॉपर गोल्डन टिशू साड़ी चुन सकती हैं

4424570987654141156988697119656358768245159n

इसका लाइट फैब्रिक काफी कंफर्टेबल लगता है और गहरा चमकता रंग आपको फेस्टिव वाइब देगा

44129307110739484536916063937255134990629314n

वेडिंग सीजन में हर कोई रॉयल दिखना चाहता है अगर आपकी भी यही चाहत है तो प्रियामणि की यह रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है

44113934521345426002586364898306262474242866n

इसमें किया गया सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क इस साड़ी को बहुत ही ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक दे रहा है, मैचिंग ज्वेलरी से आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

4351445817899301060233634474451546751138271n

अगर आप भी कोई ऐसी ही साड़ी तलाश रही हैं तो इस तरह की प्रिंटेड सा​ड़ी अच्छा विकल्प हो सकती हैं

43516923911035437876288462526495708492310448n

साड़ी को हैवी लुक देने के लिए इसके बॉर्डर पर लाइट सिल्वर वर्क किया गया है, इस तरह की साड़ी आप किसी भी पार्टी, फंक्शन या त्योहार पर वियर कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।