जानिए कैसे हुई इस कॉमेडियन की आलिशान लाइफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए कैसे हुई इस कॉमेडियन की आलिशान लाइफ

NULL

आज हम बात कर रहे है पिछले १८ सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे एक ऐसे अभिनेता की जो छोटे कद और सामान्य सा चेहरा होने के बावजूद अपने ख़ास अंदाज़ की कॉमेडी के लिए मशहूर है। जी हाँ ये मशहूर कॉमेडियन है राजपाल यादव। इन्होने अपनी काबिलियत के दम पर फिल्म जगत में एक ख़ास मुकाम पाया है।

1 893थ्रिलर हो या हॉरर, कॉमेडी हो या इमोशनल, राजपाल ने हर फिल्म में शानदार एक्टिंग की है। राजपाल यादव का जन्म उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के बड़ा थाना क्षेत्र में हुआ था। 16 मार्च 1971 को जन्मे राजपाल यादव के 6 भाई और हैं। उनके पिता अब भी गांव में खेती करते हैं।

2 546इनका बचपन भी काफी कठिन दौर से गुज़रा, स्कूल के दिनों में राजपाल काफी शरारती थे और आये दिन गांव के स्कूल के अध्यापक इनके घर इनकी शिकायतें लेकर जाते थे। इनके पिता ने अछि पढाई का सपना देख इन्हे शहर पढ़ने के लिए भेजा। गांव से रोज शहर पढ़ने आने के लिए इन्हे करीब 65 किमी का रोजाना सफर साइकिल से तय करना पड़ता था।

3 49418 साल की उम्र में राजपाल यादव ने एक फैक्ट्री में टेलरिंग का प्रशिक्षण लिया था। उन्होंने 1989-91 तक यहाँ काम किया फिर एक्टिंग के लिए यह नौकरी छोड़ दी। उसके बाद उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया।

4 442नाटक में काम करते हुए इस अभिनेता को पहली बार 3300 रुपए मिले थे, जिसमें से 2200 रुपये तो सीनियर ने ही रख लिए थे। राजपाल यादव ने एक्टिंग के लिए 20,000 रुपए की नौकरी भी की थी। 2000 में फिल्म ‘जंगल’ के बाद उन्होंने अपने लिए पहली कार खरीदी थी।

5 374राजपाल बताते है की उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को सेटल करने के लिए काफी संघर्ष किया है। लेकिन उन्हें इस बात की ख़ुशी है की वो आज भी अपने पुराने दिन नहीं भूले है। आजकल राजपाल यादव राजनीति में काफी एक्टिव है और उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में उन्होंने खूब बढ़ चढ़ के हिस्स्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।