Shweta के स्टाइल से सीखें, 40 के बाद भी वेडिंग सीजन में कैसे दिखें खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shweta के स्टाइल से सीखें, 40 के बाद भी वेडिंग सीजन में कैसे दिखें खूबसूरत

श्वेता के फैशन टिप्स: 40 के बाद भी शादी में कैसे लगें खूबसूरत

347553866 627297292315898 9134721816416667350 n

शादी का सीजन आते ही हर किसी की चाहत होती है कि वो सबसे अलग और स्टाइलिश दिखे।

3

इस मौके पर टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस और एवरग्रीन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का फैशन सेंस आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकता है।

saree styles inspired by shweta tiwari for a dazzling reception look 20241122182615 7922

साड़ी हो, सूट या फिर लहंगा – श्वेता हर आउटफिट में परफेक्ट लगती हैं

2

किसी के वेडिंग रिसेप्शन में जाना हो तो श्वेता तिवारी की तरह ग्लिटर साड़ी पहनकर आप खुद को सबसे खास बना सकती हैं।

shweta tiwari beautiful look in glitter saree

श्वेता की ब्लैक ग्लिटर साड़ी बेहद गॉर्जियस और पार्टी-परफेक्ट लगती हैं। सिम्पल मेकअप के साथ ये लुक बहुत एलिगेंट बन जाता है।

yellow photos 164007539630

श्वेता ने येलो नेट की मिरर वर्क साड़ी पहनकर एक बेहतरीन हल्दी लुक दिया है। अगर आप ट्रेडिशनल के साथ ग्लैम भी चाहती हैं तो ये लुक जरूर अपनाएं।

shweta tiwari beautiful look in suit

श्वेता तिवारी ने एक बेबी पिंक कलर का अनारकली सूट पहना जिसमें फ्रंट स्लिट और रेशम की एंब्रॉयडरी के साथ मिरर वर्क किया गया था। यह लुक किसी एंगेजमेंट या मेंहदी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है।

shweta tiwari style 3

श्वेता का नेट लहंगा शानदार जरी वर्क और हेवी ब्लाउज के साथ किसी भी शादी में रॉयल लुक देगा। जो एक आइडियल वेडिंग गेस्ट लुक बनाता है।

shweta tiwari looks beautiful and elegant in red gulab guccha saree by shikhar sharma 115732195

श्वेता की गोल्डन प्रिंट रेड साड़ी और लेस वर्क रेड साड़ी दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं। स्टोन और गोटा वर्क ने इन्हें और भी स्टनिंग बना दिया है।

shweta tiwari saree designs

अगर आप भी श्वेता की तरह वेडिंग में परफेक्ट दिखना चाहती है, तो इन स्टाइल को जरुर कैरी करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।