शमशेरा के सेट से लीक हुआ संजय दत्त और रणबीर कपूर का वीडियो, रियल और रील संजू को साथ देख खुश हुए फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शमशेरा के सेट से लीक हुआ संजय दत्त और रणबीर कपूर का वीडियो, रियल और रील संजू को साथ देख खुश हुए फैंस

संजय दत्त और रणबीर कपूर एक साथ जल्द ही फिल्म शमशेरा में साथ नजर आने वाले है। अब

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शमशेरा के
शूटिंग में बिजी है।  इस फिल्म की चर्चा पिछले काफी वक्त से चल रही थी। फैंस रील और रियल लाइफ संजू
को एक साथ बिग स्क्रीन पर देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। ऐसे फिल्म के
सेट से दोनों स्टार्स का एक वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है। इस वीडियो के सामने
आने के बाद फैंस की खुशी का तो कोई ठीकाना नहीं है।

1653306267 dc cover f14b2mha1sa1vcgpsj3hhffcb6 20180216131747.medi

संजय दत्त और रणबीर कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से फैल रहा
है। वीडियो में दोनों एक्टर्स एक हॉल के बाहर खड़े होकर बातें करते दिखाई दे रहे
है। दोनों के फेस एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दोनों किसी सीरियस टॉपिट
डिस्कशन कर रहे हो। उनके साइड में क्रू मेंबर्स भी दिखाई दे रहे हैं।

1653306289 shamshera 1

वीडियो में जहां संजू बाबा ढीली ब्लैक शर्ट और भूरे रंग की कार्गो पैंट में
नजर आ रहे है वहीं
, रणबीर ब्राउन
स्वेटशर्ट और ब्लू कलर के जींस में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रियल और रील संजू
को देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए है। फैंस काफी टाइम से इस फिल्म की अपडेट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में इस वीडियो को देखकर उनका खुश होना तो लाजमी है।

फैंस इस वायरल वीडियो पर एक के बाद एक अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। एक यूजर
ने लिखा
, ”रील और रियल लाइफ संजूएक साथ चिटचैट कर रहे हैं।एक दूसरे यूजर ने
लिखा
, ”शमशेरा लोड हो रहा है
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आग लगा दी..दोनों दिग्गज स्टार एक साथ…किसी सीरियस बात पर
चर्चा हो रही है।

1653306305 screenshot 1

1653306314 screenshot 6

1653306319 screenshot 5

बता दें कि शमशेरा में संजय दत्त एक बार फिर विलेन के किरदार में नजर आने वाले
हैं। वहीं फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त के बीच खतरनाक मुकाबला देखने को
मिलने वाला है। फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर भी लीड रोल में दिखाई देने वाली है।
फिल्म इसी साल 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।