वकील सुधा द्विवेदी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मुंबई पुलिस में की शिकायत, कहा- 'जबरन वसूली' को लेकर दर्ज हो केस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वकील सुधा द्विवेदी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मुंबई पुलिस में की शिकायत, कहा- ‘जबरन वसूली’ को लेकर दर्ज हो केस

आर्यन खान केस में रिश्वत लेने के आरोप झेल रहे मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सोमवार

आर्यन खान ड्रग केस में रिश्वत लेने के आरोप झेल रहे एनसीबी मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। वे लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पहले उन पर आर्यन खान केस में करोड़ों की रिश्वत लेने के आरोप लगे और फिर बाद में इन सब पर समीर वानखेड़े ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर अपना जवाब दिया। 


1635225888 aryan khan in ncb custody 1633565304371 1633565304554 202110260587

 एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। अधिकारी के अनुसार, वकील सुधा द्विवेदी ने लिखित शिकायत एमआरए मार्ग पुलिस थाने और संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंभे और राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यालयों में भी दी है। द्विवेदी ने शिकायत में वानखेड़े तथा प्रभाकर सैल एवं केपी गोसावी सहित पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है। 



एक अन्य अधिकारी ने कहा, ”हमें शिकायत मिली है, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।” बता दें कि एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे हैं। वानखेड़े ऐसे समय में दिल्ली पहुंचे हैं जब एनसीबी मुख्यालय ने भ्रष्टाचार के लगे आरोपों को लेकर विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं। 


1635225866 sameer

इस खबर के सामने आते ही सियासी हलकों में हड़कंप मच गया। सब यही सोच रहे हैं कि आखिर अचानक से रातों-रात समीर वानखेड़े दिल्ली क्यों गए? खबरें ऐसी भी आईं कि रिश्वत के आरोपों पर जवाब देने के लिए समीर को एनसीबी हेड ऑफिस बुलाया गया है। हालांकि इन सब आरोपों पर समीर ने कहा कि ये सब बातें गलत हैं। समीर ने कहा, ‘मुझे समन नहीं दिया गया है। मैं यहां एक अलग काम की वजह से आया हूं। मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।’ 


आपको बता दें कि खुद पर लग रहे रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच समीर वानखेड़े ने सोमवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में एनसीबी डायरेक्टर ने कहा कि कुछ लोगों के ‘गलत इरादों’ के कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। वहीं एनसीबी ने अपने ही जोनल डायरेक्टर समीर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच शुरू कर दी है। समीर के खिलाफ कई राजनेताओं ने मोर्चा खोला हुआ है जिनमें एनसीबी के नवाब मलिक प्रमुख हैं। समीर आए दिन एक नई मुसीबत में फंसते जा रहे हैं। अब देखना है कि आगे क्या होता है। वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।