Latest Winter Look: विंटर वियर में स्टाइलिश दिखने के लिए रश्मिका मंदाना से लें इंस्पीरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Winter Look: विंटर वियर में स्टाइलिश दिखने के लिए रश्मिका मंदाना से लें इंस्पीरेशन

nn

सर्दियों के साथ ही स्मार्ट से दिखने वाली विंटर वियर हमारे वॉर्डरोब की पहचान बन जाते हैं।

rashmikamandanna172699180934625807237175183971381101303

बहुत बार महिलाओं को लगता है कि उनका स्टाइल विंटर वियर की वजह से खराब हो जाएगा। ऐसे में वो ठंड की परवाह किए बगैर कम से कम विंटर वियर पहनना पसंद करती हैं।

rashmikamandanna169850495732236156840994864111381101303

अगर आप भी उनमें से हैं जिसे समझ नहीं आ रहा है कि बिना अपने स्टाइल को खराब किए कैसे विंटर वियर में स्टाइलिश लग सकते हैं तो आप एनिमल फेम एक्टर रश्मिका मंदाना के लुक को कॉपी कर सकते हैं।

rashmikamandanna169850495732236156840911795191381101303

रश्मिका के इस लुक को देखें, इन्होंने सिंपल लेकिन एलिगेंट सी जैकेट पहन रखी है।

n

रश्मिका की पर्सनेलिटी बहुत ही वाइब्रेंट हैं। इसमें उन्होंने ठंड से बचने के लिए नीचे हाईनेक पहन रखा है।

rashmikamandanna166835306329706832658999141741381101303

एक्ट्रेस इस तस्वीर में वाइट ओवर साइज हुडी को टाउजर के साथ पेयरअप किया है। स्टाइलिश दिखने के लिए उन्होंने मैसी बन बनाया है।

rashmikamandanna169668597932083569905879721291381101303

सिंपल सी चीजों में कैसे कोई स्टाइलिश लग सकते हैं यह बात आप रश्मिका से सीख सकते हैं। इसमें उन्होंने एक सिंपला सा पुलोवर पहन रखा है।

rashmikamandanna166792524929670945013277648381381101303

आप कॉलेज या ऑफिस में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं।

rashmikamandanna161036826824842715486207796621381101303

इस तरह के ड्रेस के साथ रिस्ट वॉच पहनना न भूलें। जिस तरह से एक्ट्रेस ने पहन रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।