महिलाएं स्टाइलिश दिख सके, इसके लिए वो कई ऐसी ड्रेस कैरी करती हैं जो उनको एक शानदार लुक दे सके। सूट-सलवार, वन पीस जैसी नाजाने कितनी ड्रेस महिलाओं की पसंदीदा होती हैं। पार्टी-शादी के लिए अलग, तो किसी अन्य फंक्शन के लिए महिलाएं अलग ड्रेस चुनती हैं। साथ ही महिलाएं एक अच्छा मेकअप भी लेती हैं, ताकि वो सबसे सुंदर दिख सके। लेकिन इन सब में एक ड्रेस ऐसी है, जिसे लगभग हर महिला पहनना चाहती है या पहनती है और वो है साड़ी। महिलाएं साड़ी में काफी प्यारी और खूबसूरत भी लगती हैं। वहीं, बात अगर ब्लैक साड़ी की हो, तो फिर तो बात ही अलग है। बॉलीवुड जगत में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो ब्लैक साड़ी में काफी स्टाइलिश लगती हैं। ऐसे में अगर आप भी ब्लैक साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आप भी इन अभिनेत्रियों से जरूरी टिप्स ले सकती हैं। तो चलिए आपको इनके साड़ी स्टाइल के बारे में बताते हैं, जो आपके काम आ सकते हैं। तो देखिए एक्ट्रेस के तस्वीरें…