Latest Saree Designs : हर फेस्टिव लुक में चार चांद लगाएंगी Janhvi Kapoor की ये नीली साड़ियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Saree Designs : हर फेस्टिव लुक में चार चांद लगाएंगी Janhvi Kapoor की ये नीली साड़ियां

जाह्नवी कपूर की नीली साड़ियों में फेस्टिव लुक की चमक

Mili 2

जाह्नवी कपूर जिस तरह से वेस्टर्न आउटफिट्स की दीवानी हैं, ठीक उसी तरह उन्हें साड़ियां पहनना भी बेहद पसंद है।

431203312 18420949474006330 1080779206296927110 n

एक्ट्रेस हर रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन नीले रंग की साड़ियों में उनकी खूबसूरती और भी निखर कर सामने आती है।

WhatsApp Image 2025 05 13 at 12 28 09

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक ब्लू कलर की शिमर साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने मैचिंग शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

WhatsApp Image 2025 05 13 at 12 28 08

उनके ब्लाउज में सिल्वर एम्बेलिशमेंट की खूबसूरत डिटेलिंग है, जो देखने में बेहद प्यारी लग रही है। इस आउटफिट के साथ जाह्नवी ने शाइनी मेकअप किया है

WhatsApp Image 2025 05 13 at 12 28 08 1

स्काई ब्लू रंग की कांजीवरम साड़ी में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज पहना है

WhatsApp Image 2025 05 13 at 12 28 07

साड़ी के पल्लू पर सिल्वर धागों से की गई कढ़ाई इसे और भी शाही लुक दे रही है। जान्हवी ने अपने बालों को सलीके से बांधा है और उसे खूबसूरत गजरे से सजाया है।

431478971 18420949456006330 63906789721847866 n

सिल्वर एम्बेलिशमेंट से सजी ब्लू कलर की साड़ी और प्लंज नेक ब्लाउज में जाह्नवी कपूर एक सुपर ग्लैमरस डॉल की तरह नजर आ रही हैं।

431479539 18420949495006330 9093029817144276803 n

ग्लिटरी आई मेकअप और न्यूड लिप शेड उनके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड बना रहे हैं।

Mili

जाह्नवी की डार्क ब्लू रंग की सिल्क साड़ी पर सुनहरे धागों से की गई कढ़ाई बेहद खूबसूरत लग रही है।

Mili 1

माथे पर सजी काली बिंदी और बालों में बंधा हुआ गजरा एक्ट्रेस के लुक को ट्रेडिशनल टच दे रहा है। मिनिमल मेकअप और कानों में झुमके उनकी खूबसूरती की शान बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।