Latest Front Blouse Design: फ्रंट ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन जो आपके लुक को बना देंगे स्टाइलिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Front Blouse Design: फ्रंट ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन जो आपके लुक को बना देंगे स्टाइलिश

bhumipednekar17092118633313431727264996887195153689 4

साड़ी के साथ सुंदर ब्लाउज डिजाइन मायने रखता है। अगर आपका ब्लाउज डिजाइन अच्छा नहीं होगा तो पूरा लुक बिगड़ सकता है।

paolidam167189950730004329957618506861399940141

आज हम आपके लिए फ्रंट ब्लाउज के डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें पहनकर आप स्टाइलिश नजर आ सकते हैं।

geneliad165935077328951665815387063401940740472 2

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। हॉल्टर नेक में बाजार में एक से बढ़कर एक डिज़ाइन देखने को मिलते हैं।

s

सबसे अच्छी बात यह होती है कि यह बहुत ही ज्यादा सिंपल होता है लेकिन उतना ही ज्यादा स्टाइलिश भी होता है।

theshilpashetty171499667633619582548124675411904097264 1

अगर आप सिंपल साड़ी के साथ इस ब्लाउज को कैरी करते हैं तो एकदम स्टाइलिश लुक नजर आता है।

l

अगर ब्रा लेट ब्लाउज डिज़ाइन की बात की जाए तो इस समय यह बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह का डिज़ाइन साड़ी के साथ ब्लाउज हो या लहंगे के साथ पहन सकती हैं।

ananyapanday17293456813482326428602587147270440636

फ्रंट ब्लाउज डिज़ाइन की बात की जाए तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिज़ाइन को बिल्कुल भी भूल नहीं सकते हैं। ऑफ शोल्डर में बहुत तरह की वैरायटी देखने को मिलती है।

cs

इस तरह का ब्लाउज डिज़ाइन देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। अक्सर इसके साथ फुल स्लीव्स बनवाई जाती है जो देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है।

shweta.tiwari172528104734482298085109938481343411903 5

अगर आप अपनी सिंपल सी साड़ी को ग्लैमरस और अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं तो इस तरह का डिज़ाइन एकदम परफेक्ट नजर आएगा।

kj

हमेशा ब्लाउज के साथ सही ज्वेलरी का चुनाव करें। ब्लाउज में फिटिंग के अलावा एक्स्ट्रा कपड़ा जरूर रखें।

paoli dam 1671032480 2993159845997662173 1399940141

अगर आप की बाजू ज्यादा मोटी है, तो कोशिश करें कि आप फुल स्लीव ब्लाउज का इस्तेमाल करें।

m

अगर आप चाहे तो अपने ब्लाउज की शोभा बढ़ाने के लिए उसको भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।