Latest Diwali Look: दिवाली पार्टी के लिए राशि खन्ना का आउटफिट है बेहद जबरदस्त, आप भी कर सकते हैं ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Diwali Look: दिवाली पार्टी के लिए राशि खन्ना का आउटफिट है बेहद जबरदस्त, आप भी कर सकते हैं ट्राई

raashiikhanna173001075934879055066757062352945825720

साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस राशि खन्ना हमेशा परफेक्ट फैशन सेंस के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं।

raashiikhanna173001075934879055063990007022945825720

एक्ट्रेस का हर एक लुक लोगों को काफी जबरदस्त लगता है।

raashiikhanna173001075934879055063906200742945825720

दिवाली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बच गए हैं और हर कोई अपने लिए इस त्योहार में अलग-अलग तरह के आउटफिट की शॉपिंग करता है। जैसे किसी को इंडो-वेस्टर्न पसंद होता है तो कोई एथनिक पहनता है।

raashiikhanna173001075934879055063988860122945825720

अगर आप इंडो-वेस्टर्न पहनने का सोच रहे हैं तो राशि खन्ना का यह आउटफिट भी आप ट्राई कर सकते हैं।

raashiikhanna173001075934879055063988350862945825720

फोटोज में आप देख सकते हैं राशि खन्ना ने ब्लैक एंड सिल्वर कलर का बेहद ही शानदार लहंगा पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया है।

raashiikhanna173001075934879055063906042432945825720

इस तरह के आउटफिट को पहनकर भी आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

raashiikhanna173001075934879055063905632162945825720

इस आउटफिट के साथ आप बालों को ओपन कर के भी रख सकते हैं या फिर राशि खन्ना की तरह ही बन बनाकर साथ ही सटल बेस मेकअप कर के अपने इस लुक कंप्लीट कर सकते हैं।

raashiikhanna173001075934879055063905341582945825720

राशि खन्ना के आउटफिट को आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। साथ ही इस दिवाली पहनकर कुछ नया लुक क्रिएट कर सकती हैं।

raashiikhanna173001075934879055063822533532945825720

एक्ट्रेस का यह आउटफिट बेहद ही स्टाइलिश और एलिगेंट है, साथ ही दिवाली के लिए बेस्ट ऑप्शन भी है। यह ड्रेस आपको बाजार में 2000-3000 के बीच में मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।