Latest Chiffon Saree 2024: शिफॉन साड़ी में आलिया भट्ट ने कई बार दिखाईं अपनी अदाएं, आप भी करें रीक्रिएट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Chiffon Saree 2024: शिफॉन साड़ी में आलिया भट्ट ने कई बार दिखाईं अपनी अदाएं, आप भी करें रीक्रिएट

aliaabhatt16446347052771719258108405906259925762 1

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फैशन के मामले में किसी से भी काम नहीं है। उनका स्टाइल स्टेटमेंट हर महिला को पसंद आता है। इसलिए वह अक्सर उनके लुक्स को रीक्रिएट करना पसंद करती हैं।

aliaabhatt16897446703150129071119201091259925762

खास तौर पर आलिया को शिफॉन साड़ियों से बेहद प्यार है और वह कई मौकों पर शिफॉन साड़ी पहन कर अपनी दिलकश अदाएं दिखा चुकी हैं। आप भी चाहे तो आलिया के इन शिफॉन साड़ी लुक्स को फंक्शन में रीक्रिएट कर सकती हैं।

gyhg

इस फोटो में आलिया भट्ट ने लाल रंग की खूबसूरत शिफॉन साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस सेक्विन ब्लाउज के साथ पहना है। जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा है।

aliaabhatt16897446703150129071110799999259925762

आलिया मल्टीकलर्ड शिफॉन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में किसी अप्सरा सी सुंदर दिख रही है। कानों में झुमका पहने सटल मेकअप लगाए वो बेहद प्यारी दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक को स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल से पूरा किया है।

aliaabhatt16902646253154490772367155719259925762

रेड और पिंक कलर की शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने रेड डीप नेक ब्लाउज पहना है। इस आउटफिट में वो बेहद दिलकश पोज देती नजर आ रही है।

gbdfg

ब्लैक शिफॉन साड़ी और प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज़ में आलिया भट्ट हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। बालों में मैसी हेयर बन और कानों में झुमका बेहद खूबसूरत लग रहा है।

aliaabhatt16896065033148970042519110172259925762

नियॉन कलर के बॉर्डर वाली पिंक शिफॉन साड़ी और स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज़ में आलिया हंसती हुई बेहद खूबसूरत दिख रही है। उन्होंने सटल मेकअप के साथ कानों में झुमका पहना है, जो काफी जच रहा है।

aliaabhatt16446347052771719258083237023259925762 1

व्हाइट फ्लावर प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज़ में आलिया बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने सिंपल मेकअप, बिंदी, बालों में पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाकर अपना लुक कंप्लीट किया है।

aliaabhatt16910732433161273953997145808259925762

पिंक कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी को आलिया ने मैचिंग वेलवेट स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पहना है। उन्होंने सटल मेकअप के साथ बालों को कर्ल करके खुला रखा है। साथ ही माथे पर काली बिंदी लगाई है, जिससे उनका लुक निखर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।