Latest Blouse Neckline Design: इस शादी के सीजन में ट्राई करें ये 7 नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Blouse Neckline Design: इस शादी के सीजन में ट्राई करें ये 7 नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

raashiikhanna173061921934930096391790317902945825720

आजकल महिलाएं अपनी साड़ी से ज्यादा ब्लाउज डिज़ाइन पर अधिक ध्यान देती है, क्योंकि ब्लाउज डिजाइंस की वजह से उनका लुक और भी ज्यादा निखरता है।

shweta.tiwari172528104734482298085109938481343411903 6

ब्लाउज नेकलाइन डिज़ाइन करवाते या खरीदते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपकी बॉडी हाईलाइट हो।

filmygyan172243177034243283397069987611332864305

आज हम आपको ऐसे कुछ चुनिंदा डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं, जो लगभग हर बॉडी टाइप पर जचते है और आप उन डिज़ाइंस में बेहद खूबसूरत लग सकती हैं।

bghg

अगर आपकी बस्ट अधिक नहीं है, तो आप फ्रंट से ब्लाउज को बहुत ज्यादा ओपन ना रखते हुए उसमें छोटा सा की- होल बनवा सकती हैं ।

raashiikhanna173009737734886321124196641192945825720

आप इस तरह की नेकलाइन डिजाइन को फुल वर्क साड़ी के साथ पहन सकती है। जिसमें आप का लुक कमाल का लगेगा।

1011704Wallpaper2

इसके साथ ही आप अगर ऐसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज को पहन रही है, तो अपने बालों को खुला रखें और इसके साथ ही यूनिक लुक देने के लिए इसमें फुल स्लीव्स के बाजू बनवाएं।

filmygyan172243177034243283393713321161332864305

अगर आपकी हाइट छोटी है, तो वी- नेकलाइन डिजाइन आप पर काफी अच्छा लगेगा। इस तरह की नेकलाइन आपकी गर्दन को जगह देने में मदद करेगी, जिससे आप अधिक लंबी लगेंगी और आपका लुक भी काफी आकर्षक होगा।

filmygyan172243177034243283393715117861332864305

प्लंज इन स्टाइल ब्लाउज का आजकल काफी चलन है। पार्टियों में अक्सर महिलाएं इस तरह के डिजाइंस वाले ब्लाउज पहनती हैं।

Snapinsta.app4649119575679376522927682466975189587044113n1080

अभी लेटेस्ट फैशन में बॉलीवुड अभिनेत्रियां स्ट्रेप स्टाइल ब्लाउज काफी पहन रही है, जिस वजह से आम महिलाएं भी अब ऐसे ब्लाउज डिज़ाइन करवाना शुरू कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।