स्वीटहार्ट नेकलाइन एक क्लासिक और एलिगेंट डिजाइन है, जो आपके लुक को सुपर स्टाइलिश बना सकता है
ये नेकलाइन दिल के आकार की होती है, जो कॉलरबोन और नेक एरिया को खूबसूरत दिखाने में मदद करती है
इसे नेट, सिल्क या हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ियों के साथ पेयर करें और पार्टी में ग्लैमरस लुक पाएं
अगर आपको रॉयल और ग्रेसफुल लुक पसंद है, तो हाईनेक ब्लाउज विद कीहोल कटआउट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है
ये डिजाइन आपको सोबर और क्लासी लुक देगा, इसे आप किसी भी प्रीमियम सिल्क या शिफॉन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं
ये डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो मॉडर्न टच के साथ एथनिक लुक चाहती हैं
इसमें नेक पूरी तरह से कवर होता है लेकिन उसमें स्टाइलिश कटआउट डिटेलिंग दी जाती है, जो इसे अनोखा और अट्रैक्टिव बनाती है
इसे आप बोट नेक साड़ी के साथ पहनें और एकदम फैशनिस्टा लगें
अगर आप अपने लुक में कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं, तो अंगरखा डिजाइन वाला ब्लाउज बेस्ट रहेगा
ये डिजाइन आपको रॉयल और ट्रेडिशनल दोनों लुक देगा, खासतौर पर बनारसी, सिल्क और कॉटन साड़ियों के साथ ये डिजाइन काफी शानदार लगता है
Holi 2025: ये स्टार कपल शादी के बाद सेलिब्रेट करेंगे पहली होली