Latest Blouse Designs: साड़ी के साथ पहनें ब्लाउज के ये डिज़ाइन, नज़रें नहीं हटा पाएंगे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Blouse Designs: साड़ी के साथ पहनें ब्लाउज के ये डिज़ाइन, नज़रें नहीं हटा पाएंगे लोग

4311023019375091913766896235293134688729467n

आजकल हॉल्टर नेक ब्लाउज़ काफी ट्रेंड में हैं, शादी हो या किटी पार्टी या फिर कोई ऑफिस इवेंट, आप हॉल्टर नेक ब्लाउज़ को वियर करके छा सकते हैं

4311728264225013669029047048157243477625248n

अगर आप डीपनेक ब्लाउज़ आपको अनकंफर्टेबल फील देते हैं, तो आप इस तरह के हॉल्टर नेक ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं

43123002618613276177060887545884601365535417n

आपकी कॉलरबोन को हाइलाइट करते हुए ये ब्लाउज़ काफी ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल लगता है

45011006512288254949621958940268050460464009n

मौजूदा समय में स्वीटहार्ट ब्लाउज महिलाओं के बीच काफी ट्रेड में है, आप अपनी पसंद के अनुसार इस तरह के ब्लाउज को बकायदा कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं इसमें कोई शक नहीं है

45050753511278301083268731885726655611536202n

इस तरह के ब्लाउज साड़ी हैवी साड़ी पर बेहद खूबसूरत लुक देता है

45102451227441938790723675438762542727047158n

ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस खास मौके के लिए इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ पहनना चाहते है

4329192781335579560463609239044855238800240n

वही आप एक अन्य ब्लाउज की डिजाइन में वी नेक स्टाइल ब्लाउज भी ट्राई कर सकती है।इस तरह के ब्लाउज को पहनना के दौरान आप चाहे तो इसमें पीछे की तरफ डोरी लगवा सकते हैं

4328464132821443015964893059460752291728052n

ये न केवल आपको फ्रंट से अच्छा लुक देगा बल्कि पीछे से भी ये आपके लुक को बेहद आकर्षक बनाएगा

43286633519502596854045967242274230423579445n

ये आप किसी खास पर्व या सगाई के मौके साड़ी के साथ पहन सकते है

2426179554329749787138628546002978313589937n

अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं अपने को बोल्ड दिखाने के लिए स्लीवलेस के लिए डिजाइन ढूंढती रहती है तो ऐसे में आपके लिए स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करना सबसे अच्छा चॉइस साबित होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।