Latest Blouse Designs: इस तरह के ब्लाउज डिजाइन शादी के हर फंक्शन के लिए रहते हैं परफेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Blouse Designs: इस तरह के ब्लाउज डिजाइन शादी के हर फंक्शन के लिए रहते हैं परफेक्ट

3068589907916200119893674262880162547649043n

आज के समय में डीप नेक ब्लाउज पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है, अगर आप भी वी नेक डिजाइन पहनने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह एक स्टाइलिश ब्लाउज बन सकता है

42914777814980386644300804443205233185701888n

इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन देखने को मिल जाते हैं, इस तरीके के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी आसानी से मिल जाते हैं

3501292847860974232424828444083265108841587n

इस तरह के ब्लाउज के साथ आप चोकर सेट पहन सकते हैं जो खूबसूरत लगते हैं और गोल डिजाइन के स्टड इयररिंग्स भी पहन सकते हैं, नेक को बनवाते समय अपने कंफर्ट को जरूर ध्यान में रखें

441947756184382929810332654173501494608301347n

इस तरह के ब्लाउज को डिजाइनर के द्वारा डिजायन किया जाता है, यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं

441340124184382929960332658217989103429048823n

इस तरह के ब्लाउज आज के समय में काफी ज्यादा पसंद भी किए जाते हैं, बैकलेस होने की वजह से यह दिखने में ब्लाउज काफी ज्यादा बोल्ड भी दिखाई देता है

441932759184382929990332656699437985892767764n

इस तरह के ब्लाउज और लुक को आप कॉकटेल पार्टी के लिए भी चुन सकते हैं, अगर आप चाहे तो ऑफ शोल्डर स्टाइल में भी स्ट्रैप का इस्तेमाल कर सकते हैं

361570944183902068360112785522624117156496167n

आज के समय में मिरर वर्क बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है और यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत भी लगता है, इस तरह का ब्लाउज डिज़ाइनर के द्वारा डिजायन किया गया है जो देखने में काफी ज्यादा बोल्ड भी लग रहा है

362218118183902068270112785161897771700955906n

इसमें गर्दन से लेकर शोल्डर तक स्किन या बैज कलर की पतली नेट लगी हुई होती है जो ऑफ शोल्डर डिजाइन को कंफर्टेबल तरीके से पहनने में मदद करती है

362223565183902068450112783867209002554599232n

इस तरह के ब्लाउज को अगर आप चाहे तो लहंगे के साथ पहन सकते हैं, इसी के साथ-साथ इस तरह के लुक के साथ मिनिमल ज्वेलरी भी पहने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।