Latest Blouse Designs : लहंगा-साड़ी दोनों के साथ खूब जचेंगे ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Blouse Designs : लहंगा-साड़ी दोनों के साथ खूब जचेंगे ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

बाजार में आपको ब्लाउज के रेडीमेड से लेकर फैब्रिक तक अलग-अलग ब्लाउज के कई डिजाइन देखने को मिल जाते हैं।

vastragyaan1690389252315553622107894568749302749164

साड़ी से लेकर शरारा और लहंगे के साथ अलग-अलग तरह की डिजाइन वाले ब्लाउज पहने जाते हैं जो दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।

avneetkaur13173227269135068799688844356371797720972

आज के समय की बात की जाए तो ब्लाउज के लिए अलग-अलग डिजाइन का इस्तेमाल किया जाता है।

sonamkapoor1724649285344293020761322485354089228

जैकेट स्टाइल ब्लाउज

जैकेट स्टाइल वाले ब्लाउज सभी लोगों को पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद होते हैं। आज के समय में इस तरह के ब्लाउज हर कोई पहनता भी है।

craftedbybinks1717143519337996727722258455712403857950

कॉलर नेक ब्लाउज

प्लेन साड़ी और लहंगे के लिए आप इस तरह का डिजाइन जैकेट स्टाइल ब्लाउज पहन सकते हैं। यह बहुत ही बेस्ट रहता है। इस तरह का ब्लाउज पहनने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है।

sonamkapoor 1700195400 3237523612779480634 54089228 1

काफ्तान स्टाइल ब्लाउज

काफ्तान स्टाइल देखने में और स्टाइल करने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इस तरीके का लुक आप सर्दी के हिसाब से भी पहन सकते हैं।

theshilpashetty169581360532010389866112205271904097264

लॉन्ग जैकेट स्टाइल ब्लाउज

पावर लुक अगर आप कैरी करना चाहते हैं तो इस तरह की कस्टमाइज लॉन्ग जैकेट को स्ट्रैप ब्लाउज के साथ पहन सकते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।

vastragyaan1690389252315553622107887534849302749164

डोरी डिजाइन ब्लाउज

डोरी डिजाइन वैसे तो मार्केट में बहुत सारे डिजाइनर ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के अंग रखा स्टाइल वाले जैकेट ब्लाउज भी कैरी कर सकते हैं।

deepikapadukone16898768703151238048972086820572299277 2

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर ब्लाउज पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और उसका डिजाइन भी खूबसूरत होता है। आज के समय में हॉल्टर नेक के एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले ब्लाउज मिलने लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।