Latest Blouse Designs: जान्हवी कपूर के 6 ब्लाउज डिज़ाइन जो आपको देंगे स्टाइल इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Latest Blouse Designs: जान्हवी कपूर के 6 ब्लाउज डिज़ाइन जो आपको देंगे स्टाइल इंस्पिरेशन

image 6980586

आज हम जान्हवी कपूर के 6 ब्लाउज डिजाइन लाए हैं, जिन्हें आप कॉपी भी कर सकती हैं। 

image 3118323

इस तरह के ब्लाउज को कम ही पहना जाता है, जो खूबसूरत क्रॉप टॉप जैसा लुक देता है। लेकिन यदि आपको हटके ब्लाउज चाहिए तो इस वन शोल्डर ब्लाउज को कॉपी कर लीजिए।

image 3465112

इसके नीचे निकला अलग से बैंड इस ब्लाउज को और ज्यादा ग्लैमरस बना रहा है।

image 7637808

इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं।

image 8187186

ब्लाउज की बॉडी साड़ी से मैच करती हुई है और इसकी स्लीव्स ब्रोकेड में है, जिससे ब्लाउज को परफेक्ट ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक मिल रहा है।

image 9139183

जान्हवी की इस साड़ी की खूब चर्चा हुई, जिसे कसाटा साड़ी कहा गया। साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी और सीक्विन वर्क है, जिससे साड़ी का लुक बढ़ गया है।

image 8467058

इसके साथ जान्हवी ने मैचिंग वर्क वाला शीयर ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज शर्ट नेकलाइन आईऊर फुल स्लीव पैटर्न में है,जो बेहद खूबसूरत दिख रहा है।

image 7727945

अगर आपको कोई डिजाइन समझ नहीं आ रहा है तो आप अपनी साड़ी के लिए प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज बनवा लीजिए।

image 1000827

इस तरह का ब्लाउज आपकी साड़ी को क्लासी लुक भी देता है, जिसकी चाहत हर किसी को होती है।

image 1362501

सीक्विन का फैशन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जान्हवी ने भी सीक्विन ब्लाउज पहना है, जो सीक्विन साड़ी से पूरी तरह से मैच कर रहा है।

image 743032

आप मिक्स एंड मैच करके भी सीक्विन ब्लाउज को साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।

image 5704942

एक समय था जब लॉन्ग हाफ स्लीव ब्लाउज ट्रेंड में हुआ करते थे। अब जान्हवी द्वारा पहने गए शॉर्ट स्लीव ब्लाउज ट्रेंड में हैं।

image 7759371

इस साड़ी का ब्लाउज स्वीटहार्ट नेकलाइन पैटर्न में है और स्लीव्स पर स्टोन वाली लेस लगी हुई है, जिससे इस साड़ी का लुक बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।